Ranchi Smart Meter: रांची में 3 महीने में लगेंगे 1 लाख स्मार्ट मीटर, जानें फायदे और इसे लगाने की पूरी प्रक्रिया
Ranchi Aims to Install Smart Meters: राजधानी में बिजली व्यवस्था सुचारू करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। राजस्व की उचित वसूली को लेकर बिजली के स्मार्ट मीटर लगवाया जा रहा है। फिलहाल इस काम में काफी धीमी गति थी। अब इसे जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। कार्यकारी एजेंसी को अधिकारी ने कई निर्देश दिए हैं।
रांची में लगाया जा रहा स्मार्ट मीटर
- इस महीने हर दिन 1000 स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश
- कोई परेशानी होने पर 9431135682 और 9431135611 पर व्हाट्सएप करें
- एजेंसी को 150-175 टीमें लगाकर लक्ष्य पूरा करने के लिए कहा गया
इस पर प्रबंध निदेशक ने जनवरी में हर दिन 1000 स्मार्ट लगाने के लिए कहा। यह भी राय दी कि एजेंसी कम से कम 150 से 175 टीमें रखकर काम कराए। कहा कि जिन उपभोक्ताओं का मीटर खराब है, प्राथमिकता के आधार पर एजेंसी पहले वहां स्मार्ट मीटर लगाए। जिन लोगों ने नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर रखा है, उनके यहां भी स्मार्ट मीटर लगाएं।
बिना किसी भुगतान के लग रहा मीटरझारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक का कहना है कि किसी भी उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए शुल्क नहीं देना है। यह निशुल्क लगाया जा रहा है। उपभोक्ता के परिसर के मेन गेट पर मीटर लगाया जाना है। पोल से मीटर तक लगने वाला तार कटा या टूटा नहीं होना चाहिए। किसी की शिकायत हो तो वह 9431135682 और 9431135611 पर व्हाट्सएप कर सकता है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि अगले तीन महीने में एक लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है।
स्मार्ट मीटर लगवाने में ये परेशानियांस्मार्ट मीटर लगवाए जाने को लेकर शहरवासियों को कई समस्या है। लोगों का कहना है कि परिसर के मेन गेट पर स्मार्ट मीटर लगाएंगे तो असामाजिक तत्व उसे क्षतिग्रस्त कर देंगे। बिजली बिल पर भी प्रभाव पड़ सकता है। बहुत से लोग हैं, जो दूसरे शहर या प्रदेश में रहते हैं, उनकी चिंता है कि यह मीटर कैसे लगे। जिन लोगों के मकान में किराएदार रह रहे हैं, उनके किराएदार अपने रिस्क पर कंपनी को मीटर लगाने की मंजूरी नहीं दे रहे हैं।
स्मार्ट मीटर के फायदेबिजली बिल के लिए ऊर्जा मित्र का इंतजार खत्म हो जाएगा, बिल भुगतान के लिए लाइन नहीं लगानी होगी। खर्च के मुताबिक भुगतान करना होगा। निर्बाध बिजली मिलेगी। बिजली आपूर्ति की निगरानी खुद जेबीवीएनएल करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited