Ranchi Smart Meter: रांची में 3 महीने में लगेंगे 1 लाख स्मार्ट मीटर, जानें फायदे और इसे लगाने की पूरी प्रक्रिया

Ranchi Aims to Install Smart Meters: राजधानी में बिजली व्यवस्था सुचारू करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। राजस्व की उचित वसूली को लेकर बिजली के स्मार्ट मीटर लगवाया जा रहा है। फिलहाल इस काम में काफी धीमी गति थी। अब इसे जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। कार्यकारी एजेंसी को अधिकारी ने कई निर्देश दिए हैं।

रांची में लगाया जा रहा स्मार्ट मीटर

मुख्य बातें
  1. इस महीने हर दिन 1000 स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश
  2. कोई परेशानी होने पर 9431135682 और 9431135611 पर व्हाट्सएप करें
  3. एजेंसी को 150-175 टीमें लगाकर लक्ष्य पूरा करने के लिए कहा गया
Ranchi News: रांची में बिजली उपभोक्ताओं से 500 करोड़ रुपए से अधिक की राजस्व वसूली की जानी है। इसके लिए अब तेजी से स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। हर दिन 1000 मीटर लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अविनाश कुमार ने लक्ष्य दिया है। अधिकारी ने बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की धीमी गति पर नाराजगी जताई। एजेंसी ने बताया था कि हर दिन 300 से 350 मीटर शहर में लगाए जा रहे हैं।
संबंधित खबरें
इस पर प्रबंध निदेशक ने जनवरी में हर दिन 1000 स्मार्ट लगाने के लिए कहा। यह भी राय दी कि एजेंसी कम से कम 150 से 175 टीमें रखकर काम कराए। कहा कि जिन उपभोक्ताओं का मीटर खराब है, प्राथमिकता के आधार पर एजेंसी पहले वहां स्मार्ट मीटर लगाए। जिन लोगों ने नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर रखा है, उनके यहां भी स्मार्ट मीटर लगाएं।
संबंधित खबरें

बिना किसी भुगतान के लग रहा मीटर

झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक का कहना है कि किसी भी उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए शुल्क नहीं देना है। यह निशुल्क लगाया जा रहा है। उपभोक्ता के परिसर के मेन गेट पर मीटर लगाया जाना है। पोल से मीटर तक लगने वाला तार कटा या टूटा नहीं होना चाहिए। किसी की शिकायत हो तो वह 9431135682 और 9431135611 पर व्हाट्सएप कर सकता है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि अगले तीन महीने में एक लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है।
संबंधित खबरें
End Of Feed