Ranchi: 7 दोस्त वाटरफॉल में नहाने आए थे, दो युवक झरने में डूबे, गोताखोरों की तलाश जारी

Ranchi: डाटम-पातम वाटरफॉल में अपने दोस्तों सगं घूमने आए दो दोस्त झरने में बह गए। हादसा रविवार देर शाम का बताया जा रहा है। सोमवार सुबह तक गोताखोर युवकों की तलाश में जुटे थे, मगर उनके शव पानी से बाहर नहीं निकाले जा सके। युवकों की शिनाख्त प्रकाश कुमार व अभय मेहता निवासी बालूमाथ इलाके के गांव जीलिंगा के तौर पर हुई है।'

रांची में नहाते समय दो युवक झरने में डूबे।

Ranchi: झारखंड के लातेहार इलाके में स्थित प्रसिद्ध डाटम-पातम वाटरफॉल में अपने दोस्तों सगं घूमने आए दो दोस्त झरने में बह गए। बताया जा रहा है कि, नहाने गए दो युवक अचानक झरने में डूब गए। हादसा रविवार देर शाम का बताया जा रहा है। सोमवार सुबह तक गोताखोर युवकों की तलाश में जुटे थे, मगर उनके शव पानी से बाहर नहीं निकाले जा सके। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों की शिनाख्त प्रकाश कुमार व अभय मेहता निवासी बालूमाथ इलाके के गांव जीलिंगा के तौर पर हुई है।

संबंधित खबरें

पुलिस के मुताबिक 7 दोस्त रविवार को बालूमाथ इलाके से हेरगंज थाना इलाके में स्थित डाटम पातम वाटरफॉल पर भ्रमण के लिए आए थे। इस बीच दो युवक झरने में नहाने के लिए उतर गए। बहुत देर बाद भी नहीं लौटे तो बाकी के दोस्तों को इसकी चिंता हुई। इसके बाद दोनों की तलाश की गई, मगर वे नहीं मिले। इधर, पुलिस ने लापता युवकों के परिजनों को सूचना दी। वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर दोनों युवकों के घरों में कोहराम मच गया।

संबंधित खबरें

7 दोस्त घूमने आए थे जलप्रपात पर

संबंधित खबरें
End Of Feed