Widening of Ranchi Roads: इन 4 सड़कों को चौड़ी कर रांची को बनाया जाएगा जाम मुक्त, जल्द शुरू होगा निर्माण

Ranchi Road News: नए साल में रांची के लोगों को जाम से निजात मिल सकती है। इसके लिए सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। सड़कों को चिह्नित कर लिया गया है, जिन्हें चौड़ा किया जाना है। इनमें ज्यादातर सड़कों को फोरलेन बनाया जाना है। ताकि जाम की स्थिति पैदा नहीं हो। इससे पहले भी पीडब्ल्यूडी ने कुछ सड़कों के चौड़ीकरण की योजना बनाई है। उनमें से कुछ पर काम भी शुरू हो चुका है।

ranchi new fourlane

रांची की सड़कें होंगी चौड़ी (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • रिंग रोड के प्रमुख रेडियल रोड का होगा चौड़ीकरण
  • दुर्गा सोरेन चौक से रामपुर रिंग रोड बनेगी फोरलेन
  • दुमका की भी सड़कों का होगा विकास

Ranchi News: राजधानी को जाम मुक्त बनाने के लिए चार सड़कें फोरलेन बनाई जाएंगी। इसके साथ ही इनर रिंग रोड, फ्लाईओवर, एलिवेटेड कॉरिडोर की भी योजना बनी है। रातू रोड फ्लाईओवर, कांटा टोली फ्लाईओवर, राजेंद्र चौक से सिरम टोली चौक के बीच एलिवेटेड रोड का काम जारी है। नेवरी से नामकुम ओवरब्रिज तक फोरलेन चौड़ीकरण का भी काम चल रहा है। आउटर रिंग रोड पर भी निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है।

पथ निर्माण विभाग के मुताबिक इन सड़कों के चौड़ीकरण का काम पूरा हो जाने के बाद दिशावार ट्रैफिक विभाजित किया जाना है। नए रास्ते बन जाने से सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। ट्रैफिक को दिशा के मुताबिक यात्रा के नए विकल्प भी मिल जाएंगे।

इन सड़कों का होगा चौड़ीकरणजिले की चार सड़कों का चौड़ीकरण विभाग से मंजूरी मिलते ही शुरू कर दिया जाएगा। इसमें रिंग रोड के प्रमुख रेडियल रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा। सूबे की उप राजधानी दुमका के मार्गों का विकास कराया जाना है। इसकी योजनाएं मंजूरी के लिए लंबित हैं। वहीं, दुर्गा सोरेन चौक से रामपुर रिंग रोड पथ फोरलेन बनाई जाएगी। इस सड़क की लंबाई 8.68 किलोमीटर है। पंडरा-कांके मार्ग पर 5.5 किलोमीटर में फोरलेन सड़क बनेगी। खेलगांव से नामकुम रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) तक फोरलेन सड़क बनेगी। यह 6.28 किलोमीटर में बनेगा। नामकुम से रिंग रोड पथ वाया सदाबहार चौक तक फोरलेन सड़क होगी। इसकी लंबाई 7.62 किलोमीटर है।

नेपाल हाउस से स्टेशन तक बन रही सड़कशहर में नेपाल से रेलवे स्टेशन तक एक सड़क बनाई जा रही है। इससे क्लब रोड, सुजाता चौक पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। हटिया से पटना रूट पर यात्रियों का समय बचेगा। योगदा सत्संग के पास से दूसरे फ्लाईओवर से वाहन सवार तेजी से निकल सेंगे। बता दें रांची के लोग एरियल सड़कों से आसानी से रिंग रोड पर पहुंच पाएंगे। रिंग रोड से वाहन सवार रांची में प्रवेश के बगैर हजारीबाग एनएच-75 और एनएच-33 पर निकल जाएंगे। इससे मध्य रांची की सड़कों पर वाहनों का दबाव काफी कम होने वाला है। इसके अतिरिक्त शहर के अंदर की छोटी सड़कों की भी चौड़ाई बढ़ाने जाने के लिए योजना तैयार की जा रही है। ताकि लोगों को शहर के अंदर भी अलग-अलग रूटों पर वैकल्पिक मार्ग मिल सके। इससे मुख्य सड़कों पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited