Ranchi Weather Update: 10 साल का टूटा रिकॉर्ड, जनवरी में सबसे अधिक गर्मी, अधिकतम तापमान सामान्य से इतना डिग्री अधिक
Ranchi News: रांची समेत पूरे सूबे में इस जनवरी में गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया है। यानी सर्दी काफी पहले समाप्त हो गई है। इसकी मुख्य वजह जलवायु परिवर्तन बताई जा रही है। सिर्फ एक जिले में जनवरी में अच्छी ठंड रही है। रांची समेत लगभग सभी जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से काफी अधिक रहा है। ऐसे में आने वाले वर्षों में सर्दी के और कम पड़ने की आशंका है।
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र
मुख्य बातें
- न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक
- महीने के शेष दिनों में बदलाव के आसार भी नहीं
- जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहा ऐसा
Ranchi Weather Record: रांची समेत पूरे सूबे में जनवरी में गर्मी का 10 साल का रिकॉर्ड टूटा है। इस महीने न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा है। महीने के शेष दिनों में भी मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है। पलामू में अच्छी ठंड रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सूबे के अधिकतर जिलों के तापमान में दो हफ्ते से लगातार तापमान सामान्य से चार-पांच डिग्री अधिक रहा है। पश्चिमी विक्षोभ या फिर बंगाल की खाड़ी से आने वाले सिस्टम से ठंड के मौसम में स्थायित्व कायम रहता था, लेकिन इस साल दोनों सिस्टम झारखंड को प्रभावित ही नहीं कर सके।
सूबे में 12 अक्टूबर के बाद से बारिश नहीं हुई है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक इसका मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन है। इस साल रांची में सिर्फ छह जनवरी को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रहा है। इसके बाद से न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से अधिक रहा है। पहले के वर्षों में तापमान में इस तरह का उछाल नहीं आया। यहां का न्यूनतम तापमान करीब 15 डिग्री है।
मेदिनीनगर में सबसे कम 4.1 डिग्री रहा तापमानसिर्फ मेदिनीनगर में तापमान सबसे कम 8 जनवरी को 4.1 डिग्री रहा है। इसके बाद यहां भी न्यूनतम तापमान में स्थिरता रहा। इस साल यहां का सामान्य औसत तापमान करीब 10 डिग्री रहा। यह सामान्य से 2 डिग्री अधिक है। वैज्ञानिक का कहना है कि मानसून के बाद शीतकाल में आने वाले पश्चिमी विक्षोभ पूरे उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित करता है। इस साल पश्चिमी विक्षोभ में ही गड़बड़ी है। जो विक्षोभ आया वह भी पहले की तरह मजबूत नहीं रहा। इस समय विक्षोा के कारण ठंड में स्थायित्व बना रहता है। वसंत पंचमी बीत चुकी है, लेकिन बारिश नहीं हुई।
रांची में रविवार को अधिकतम 27 डिग्री
रांची में रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बह रही है। आर्द्रता 42 प्रतिशत है। सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री एवं न्यूनतम 14 डिग्री रहने के आसार हैं। मंगलवार को अधिकतम 27 डिग्री एवं न्यूनतम 13 डिग्री और बुधवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री एवं न्यूनतम 10 डिग्री रहने के आसार हैं।
28 जनवरी को तापमान में असामान्य बढ़ोतरी
शहर---------अधिकतम तापमान------ सामान्य से अधिक
रांची----------27.6--------------4.0
जमशेदपुर------30.1--------------6.0
डालटनगंज------27.2-------------5.0
बोकारो---------28.1-------------3.0
देवघर----------29.3-------------2.0
गिरिडीह---------27.3-------------2.0
खूंटी------------29.7-------------2.0
रामगढ़-----------27.8-------------4.0
सिमडेगा----------30.0-------------5.0
रांची में जनवरी का न्यूनतम तापमान
साल-------न्यूनतम तापमान
2014------5.4
2015------5.6
2016------5.5
2017------5.1
2018------4.3
2019------6.0
2020------5.8
2021------6.3
2022------6.8
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited