Jharkhand News: पलामू में ग्रामीण बैंक से बदमाशों ने लूटे छह लाख रुपये, कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर हुए फरार

झारखंड के पलामू में तीन बदमाशों ने एक ग्रामीण बैंक से छह लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर अधिकारियों को धमकाया और वहां मौजूद ग्राहकों को भी चुप रहने को कहा।

robbery in gramin bank

ग्रामीण बैंक में लूट (फोटो साभार- istock)

तस्वीर साभार : IANS

Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले में बदमाशों ने एक ग्रामीण बैंक से छह लाख रुपये लूट लिए। आरोपी ग्राहक बनकर आए थे, और इतनी बड़ी रकम पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना ग्रामीण बैंक की लामी पतरा ब्रांच में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई। अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बैंक के सभी कर्मियों को बाथरूम में बंद कर लिया और आराम से भाग निकले।

पिस्तौल दिखाकर लोगों को धमकाया

झारखंड राज्य ग्रामीण (जेआरजी) बैंक की यह शाखा पड़वा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित है। बताया गया कि अपराधियों की संख्या तीन थी। वे ग्राहक बनकर पहुंचे थे। उन्होंने अचानक पिस्तौल निकाल ली और बैंक अधिकारियों को धमकाकर कब्जे में कर लिया। उन्होंने बैंक में मौजूद ग्राहकों को भी चुप रहने पर मजबूर कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में छापामारी कर रही है। इसके अलावा बैंक शाखा के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। वहीं बैंककर्मी और आसपास मौजूद लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited