शर्मनाक: झारखंड में प्रिंसिपल का हैरत भरा फरमान, 80 छात्राओं से कहा 'शर्ट उतारो'; ठंड में ब्लेजर में ही...
झारखंड में स्कूल की प्राचार्य ने 80 छात्राओं को शर्ट उतारने का आदेश दे दिया, जिसके बाद बखेड़ा खड़ा हो गया। प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।
(सांकेतिक फोटो)
धनबाद: जिले में एक निजी स्कूल की प्राचार्य पर यह आरोप लगाया गया है उन्होंने 10वीं कक्षा की 80 छात्राओं को एक-दूसरे की शर्ट पर संदेश लिखने को लेकर इन्हें उतारने का आदेश दिया, जिसके बाद प्रशासन ने प्रकरण की जांच शुरू की है। यह भी आरोप है कि लड़कियों को बिना शर्ट के ब्लेजर में ही घर लौटने के लिए मजबूर किया गया। धनबाद की उपायुक्त (डीसी) माधवी मिश्रा ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में हुई। अभिभावकों ने उपायुक्त से शिकायत की कि 10वीं कक्षा की छात्राएं अपनी परीक्षा समाप्त होने के बाद एक-दूसरे की शर्ट पर संदेश लिखकर ‘कलम दिवस’ मना रही थीं।
छात्राओं के जश्न पर आपत्ति
उन्होंने उपायुक्त को बताया कि प्राचार्य ने इस जश्न पर आपत्ति जताई और छात्राओं से अपनी शर्ट उतारने को कहा, हालांकि छात्राओं ने माफी मांगी थी। लेकिन सभी छात्राओं को बिना शर्ट के ब्लेजर में घर वापस भेज दिया गया। मिश्रा ने कहा कि कई अभिभावकों ने प्राचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हमने कुछ पीड़ित लड़कियों से भी बात की है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।
इस समिति में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम), जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक शामिल हैं। उपायुक्त ने कहा कि जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। झरिया विधायक रागिनी सिंह भी शनिवार को अभिभावकों के साथ उपायुक्त कार्यालय गईं, जहां उन्होंने प्राचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सिंह ने इस घटना को ‘‘शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
कल पूरा बिहार बंद! नहीं खुलेंगी दुकानें बाजार, लीक BPSC परीक्षा रद्द कराने के लिए पप्पू यादव का ऐलान
दिल्ली-NCR में बारिश, कश्मीर में गिरेगी बर्फ, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मादक पदार्थ के खिलाफ अंडमान-निकोबार पुलिस का 'निपटान' अभियान, 36,000 करोड़ की मेथामफेटामाइन की नष्ट
बिहार को 180 योजनाओं की सौगात, हाईवे-बस अड्डा मेडिकल कॉलेज के लिए बड़ा प्लान; आरओबी करेंगी काम आसान
रायपुर में बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरने से दो मजदूरों की मौत, अन्य 6 घायल; तेजी से हटाया जा रहा मलबा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited