चाईबासा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाया ऑपरेशन, बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

झारखंड के चाईबासा में सुरक्षा बलों और पुलिस ने गुरुवार को नक्सलियों का कैंप ध्वस्त कर दिया। कैंप बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद किए गए हैं।

फाइल फोटो।

झारखंड के चाईबासा जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और पुलिस ने गुरुवार को नक्सलियों का एक कैंप ध्वस्त कर दिया। कैंप से एक राइफल, हेडसेट, गोला बारूद का पाउच, वायर, टिफिन और नक्सलियों के दैनिक इस्तेमाल की कई वस्तुएं बरामद की गई हैं। यह कैंप टोंटो थाना के सरजोमबुरू के पास जंगली पहाड़ियों में चलाया जा रहा था।

आईईडी भी बरामद

सर्च ऑपरेशन के दौरान सारंडा वन क्षेत्र के बालिबा में पांच किलोग्राम का शक्तिशाली आईईडी भी बरामद किया गया, जिसे सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया है। यह आईईडी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जमीन के अंदर छिपाया गया था।

एसआई बुरी तरह जख्मी

इसके पहले सुरक्षा बलों के ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा किए बारूदी सुरंग विस्फोट में एक एसआई बुरी तरह जख्मी हो गए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया है। उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इलाजरत एसआई से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली।
End Of Feed