Ranchi Holi Special Train: इस दिन से चलेगी शालीमार-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमटेबल

Ranchi Rail Update: होली को लेकर रेलवे द्वारा त्योहार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाना है। इन ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। अब रेलवे ने शालीमार-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की है। इससे पहले रांची-बलरामपुर होली स्पेशल ट्रेन का शिड्यूल जारी किया गया था। दरअसल, त्योहार के कारण ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है।

ranchi Holi Special Train

होली पर चलाई जाएगी शालीमार -जयनगर होली स्पेशल ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 6 मार्च को ट्रेन शालीमार स्टेशन से खुलेगी
  • अगले दिन सुबह 11:25 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी ट्रेन
  • ट्रेनों में 20 कोच,स्लीपर क्लास के 14 कोच होंगे

Ranchi News: होली पर देश भर से लोग अपने-अपने घर आते हैं। सबसे अधिक लोग ट्रेन से सफर करते हैं। इस कारण ट्रेनों में भीड़ लगातार बढ़ रही है, जिसके मद्देनजर रेलवे ने एक और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन शालीमार और जयनगर स्टेशन के बीच चलाई जाएगी। रेलवे के मुताबिक छह मार्च को शालीमार स्टेशन से एक फेरे के लिए ट्रेन नंबर 08127 रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 2:50 खुलेगी। मूरी स्टेशन पर ट्रेन रात 9:38 बजे पहुंचेगी और रात 9:40 बजे रवाना होगी।

फिर मंगलवार की सुबह 11:25 बजे ट्रेन जयनगर स्टेशन पहुंच जाएगी। ट्रेन नंबर 08128 जयनगर-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन सात मार्च को जयनगर स्टेशन से रात 7:30 बजे रवाना होगी। मुरी स्टेशन पर यह ट्रेन 9:20 बजे पहुंच जाएगी। यहां से ट्रेन 9:22 बजे खुलेगी और शालीमार स्टेशन शाम 4 बजे पहुंचेगी।

ट्रेनों में होंगे एसी-3 टियर के तीन कोचइन दोनों ट्रेनों में एसएलआरडी के दो कोच होंगे। सेकंड क्लास स्लीपर क्लास के 14 कोच होंगे। एसी 3 टियर के तीन कोच, एसी 2 टियर का एक कोच होगा। ट्रेनों में कुल 20 कोच रहेंगे। 5 मार्च की रात 11:55 बजे रांची जंक्शन से ट्रेन नंबर 08028 रांची-बलरामपुर होली स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। एक फेरा ट्रेन चलेगी। रात 1:05 बजे मुरी स्टेशन पर ट्रेन पहुंचेगी। यहां से रात 1:10 बजे खुलेगी। रात 2:15 बजे ट्रेन बोकारो स्टील सिटी पहुंचेगी और रात 2:25 बजे खुल जाएगी। सुबह 5:35 बजे कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन पहुंचेगी एवं सुबह 5:37 बजे खुलेगी।

सुबह 7:02 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी ट्रेनगया स्टेशन पर सुबह 7:02 बजे ट्रेन पहुंचेगी। ट्रेन 7:07 बजे रवाना होगी। ट्रेन सुबह 10:15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 10:25 बजे रवाना होगी। सुबह 11:30 बजे ट्रेन वाराणसी स्टेशन पहुंच जाएगी। यहां से सुबह 11:55 बजे रवाना होगी। ट्रेन दोपहर 2:25 बजे भटनी स्टेशन पर पहुंचेगी। इस स्टेशन से दोपहर 2:50 बजे रवाना होगी। शाम 5:45 बजे गोरखपुर स्टेशन पर ट्रेन पहुंचकर शाम 6 बजे खुलेगी। रात 7:45 बजे ट्रेन बढ़नी में पहुंचेगी एवं रात 7:50 बजे खुलेगी। सोमवार की रात 10 बजे बलरामपुर स्टेशन पर ट्रेन पहुंच जाएगी।

इन ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ीरेलवे की ओर से चार ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी गई है। ट्रेन नंबर 02847 सांतरागाछी-दीघा स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल तक चलेगी। ट्रेन नंबर 02848 दीघा-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन भी 29 अप्रैल तक परिचालित की जाएगी। ट्रेन नंबर 02897 सांतरागाछी-दीघा स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल तक चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 02898 दीघा-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल तक चलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited