State Command and Control Room in Ranchi: रांची में बनेगा स्टेट कमांड एंड कंट्रोल रूम, जानें फायदे

Ranchi News: राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत शहर में स्टेट कमांड एंड कंट्रोल रूम बनेगा। इसके निर्माण को लेकर मंजूरी मिल गई है। अब बहुत जल्द निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। निर्माण को लेकर फंड भी जारी कर दिया गया है। इससे क्षेत्र को कंट्रोल में सहूलियत हो जाएगी। दरअसल, लंबे समय से शहर में स्टेट कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाए जाने को लेकर चर्चा चल रही है। पुराने कंट्रोल रूम से क्षेत्र को नियंत्रित करने में दिक्कत आ रही थी।

रांची का मौजूदा कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम

मुख्य बातें
  • विधानसभा या जीआरडीए क्षेत्र में बिल्डिंग बनाने पर खर्च होंगे 79.78 करोड़ रुपए
  • सीनियर एसपी कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से सही ढंग से नहीं हो पा रहा काम
  • डोरंडा, एचईसी क्षेत्र को कंट्रोल करने में आ रही दिक्कत


Ranchi Command and Control Room: रांची शहर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने, कड़ी निगरानी और त्वरित कार्रवाई के लिए स्टेट कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसके निर्माण के लिए विधानसभा या जीआरडीए क्षेत्र में बिल्डिंग बनाने पर 79.78 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय हुआ है। अभी सीनियर एसपी कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से डोरंडा, एचईसी क्षेत्र को कंट्रोल करने में दिक्कत होती है। ऐसे में स्टेट कमांड एंड कंट्रोल रूम को बनाने का निर्णय हुआ है।

दूसरी तरफ रांची स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए एचईसी से अधिग्रहित की गई 647.08 एकड़ जमीन का बकाया 2.48 करोड़ रुपए देने पर मंजूरी मिली है। राज्य सरकार द्वारा शेष भुगतान एचईसी को किया जाना है। बहुत जल्द ही राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

शहर की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्थाअगले महीने रांची में जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रतिभाग करने दुनिया भर का प्रतिनिधिमंडल आ रहा है। ऐसे में उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। विदेशी मेहमानों के स्वागत एवं सुरक्षा में राज्य पुलिस के स्मार्ट पुलिस अधिकारी एवं जवान मुस्तैद होंगे। इसमें उन पुलिस पदाधिकारियों को प्राथमिकता दी गई है, जिनमें अंग्रेजी बोलने में कोई हिचक नहीं हो। इन पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चल रहा है।

End Of Feed