Ranchi News: रांची रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार नहीं होगी कम, 5 स्टेशन पर बनाई जाएगी लूप लाइन

Ranchi Rail Division: रांची रेलखंड पर अब यात्रियों का सफर कम समय में तय होगा। अभी आउटर पर ट्रेनों के रुकने से यात्रा में अधिक समय लगता है। इसको देखते हुए लूप लाइन का निर्माण करवाया जा रहा है। रेल अधिकारियों के मुताबिक, पांच रेलवे स्टेशनों पर लूप लाइन बनाई जाएगी। पांच स्टेशनों को चयनित भी कर लिया गया है।

तैयार की गई लूप लाइन (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • रांची से टोरी सेक्शन के बीच बनाई जाएगी लूप लाइन
  • लूप लाइन बनने से ट्रेनों को आउटर पर नहीं रोकना पड़ेगा
  • पिस्का और टांगरबसुली में शुरू हो गया है लूप लाइन बनाने का काम

IRCTC: रांची से टोरी सेक्शन के बीच अब ट्रेनों का आवागमन सुगम हो जाएगा। इस रूट पर ट्रैफिक का लोड कम करने के लिए पांच स्टेशनों पर लूप लाइन बनाई जाएगी। दरअसल, रेलवे लाइन पर ट्रैफिक लोड ज्यादा होने के कारण ट्रेनों को आउटर पर रोका जाता है। सिग्नल मिलने के बाद ट्रेनों को रवाना किया जाता है। इस वजह से ट्रेनों के परिचालन में अधिक समय लगता है।

संबंधित खबरें

रेलवे द्वारा लूप लाइन बनाने के लिए पांच स्टेशनों का चयन किया गया है। दो स्टेशनों पर लूप लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पिस्का और टांगरबसुली में लूप लाइन बनाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि, बहुत जल्द निर्माण कार्य पूरा भी कर लिया जाएगा।

संबंधित खबरें

बोदाग्राम, बड़कीचांपी और नगजुआ स्टेशन पर भी बनाई जाएगी लूप लाइनलूप लाइन का निर्माण बोदाग्राम, बड़कीचांपी और नगजुआ स्टेशन पर भी कराया जाएगा। बता दें, रांची-टोरी रूट सिंगल लाइन है, जिस वजह से ट्रैफिक लोड बढ़ जाता है। अब पांच स्टेशनों पर लूप लाइन बन जाने से भविष्य में नई ट्रेनों के परिचालन की संभावना बढ़ जाएगी। इससे अलग-अलग रूट के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। वहीं, कुछ पुरानी ट्रेनों के अप और डाउन की संख्या बढ़ाए जाने पर भी अधिकारियों द्वारा विचार-विमर्श किया जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed