होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ranchi Traffic Divert: 1-3 मार्च तक बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, इन मार्गों पर भूलकर भी नहीं करें प्रवेश

Ranchi News: राजधानी में मार्च की शुरुआत में ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। जी-20 समिट को लेकर सुगम ट्रैफिक के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवान वीआईपी मार्गों पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे। मेहमानों को आवागमन में कोई असुविधा नहीं हो, इसलिए कई अन्य कार्य किए जा रहे हैं।

ranchi traffic rushranchi traffic rushranchi traffic rush

रांची शहर में डायवर्ट होगा ट्रैफिक

मुख्य बातें
  • शहर के प्रमुख इलाकों में ट्रैफिक सुगम बनाए रखने के लिए लिया गया निर्णय
  • एयरपोर्ट से कडरू रोड और बिरसा चौक से हरमू रोड होकर कांके रोड तक सड़क पर नहीं खड़े कर सकेंगे ऑटो
  • इटकी रोड से रातू रोड पर न्यू मार्केट चौक तक नहीं नहीं चलेंगी बसें

Ranchi Traffic Update: जी-20 समिट शहर में होने वाला है। विदेशी मेहमानों की सुविधा के लिए एक मार्च से तीन मार्च तक कई प्रमुख इलाकों में ट्रैफिक बिल्कुल सुगम रखने पर जोर दिया गया है। इसके तहत एयरपोर्ट से कडरू रोड और बिरसा चौक से हरमू रोड होते हुए कांके रोड तक सड़क पर ऑटो खड़ा नहीं किया जा सकेगा। इस अवधि में पहले से निर्धारित पार्किंग स्लॉट में ऑटो को मुख्य मार्ग के आसपास में खड़ा करने की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा इटकी रोड से रातू रोड पर न्यू मार्केट चौक तक आने वाली बसों की आवाजाही पर रोक रहेगी। बसों के न्यू मार्केट की तरफ एंट्री पर रोक लगाई गई है। इससे संबंधित निर्देश नगर निगम की ओर से जारी कर दिया गया है।

दरअसल, वीआईपी रूट पर तीन दिनों तक सुगम ट्रैफिक को लेकर कवायद चल रही है। इसके तहत निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक प्रमुख पुलिस पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी मुस्तैद होंगे। यह सभी वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाए रखेंगे। बता दें सुगम ट्रैफिक के लिए सड़क किनारे से बिजली के खंभे, पाइप, केबुल तार का रीला एवं अन्य बाधक चीजें हटवाई जा रहीं हैं।

ट्रैफिक पोस्ट एवं दीवारों पर की जा रही सोहराय पेंटिंगजी-20 समिट में देश-विदेश के 150 प्रतिनिधि शामिल होने हैं। यह सभी एक से चार मार्च तक होटल रेडिशन ब्लू में ठहरेंगे। सभी प्रतिनिधि तीन मार्च को पतरातू रिसोर्ट भी जाएंगे। इनके आगमन को लेकर तमाम तैयारी चल रही है। इसके तहत प्रतिनिधिमंडल जिस मार्ग से गुजरेगा, उसे सजाया जा रहा है। सड़क किनारे की दीवारें सजाई जा रहीं हैं। दीवारों और ट्रैफिक पोस्ट पर सोहराय पेंटिंग चल रही है।

End Of Feed