Ranchi Traffic Divert: 1-3 मार्च तक बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, इन मार्गों पर भूलकर भी नहीं करें प्रवेश
Ranchi News: राजधानी में मार्च की शुरुआत में ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। जी-20 समिट को लेकर सुगम ट्रैफिक के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवान वीआईपी मार्गों पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे। मेहमानों को आवागमन में कोई असुविधा नहीं हो, इसलिए कई अन्य कार्य किए जा रहे हैं।
रांची शहर में डायवर्ट होगा ट्रैफिक
- शहर के प्रमुख इलाकों में ट्रैफिक सुगम बनाए रखने के लिए लिया गया निर्णय
- एयरपोर्ट से कडरू रोड और बिरसा चौक से हरमू रोड होकर कांके रोड तक सड़क पर नहीं खड़े कर सकेंगे ऑटो
- इटकी रोड से रातू रोड पर न्यू मार्केट चौक तक नहीं नहीं चलेंगी बसें
दरअसल, वीआईपी रूट पर तीन दिनों तक सुगम ट्रैफिक को लेकर कवायद चल रही है। इसके तहत निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक प्रमुख पुलिस पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी मुस्तैद होंगे। यह सभी वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाए रखेंगे। बता दें सुगम ट्रैफिक के लिए सड़क किनारे से बिजली के खंभे, पाइप, केबुल तार का रीला एवं अन्य बाधक चीजें हटवाई जा रहीं हैं।
ट्रैफिक पोस्ट एवं दीवारों पर की जा रही सोहराय पेंटिंगजी-20 समिट में देश-विदेश के 150 प्रतिनिधि शामिल होने हैं। यह सभी एक से चार मार्च तक होटल रेडिशन ब्लू में ठहरेंगे। सभी प्रतिनिधि तीन मार्च को पतरातू रिसोर्ट भी जाएंगे। इनके आगमन को लेकर तमाम तैयारी चल रही है। इसके तहत प्रतिनिधिमंडल जिस मार्ग से गुजरेगा, उसे सजाया जा रहा है। सड़क किनारे की दीवारें सजाई जा रहीं हैं। दीवारों और ट्रैफिक पोस्ट पर सोहराय पेंटिंग चल रही है।
सड़क किनारे नहीं लगाई जाएंगी दुकानेंसुगम ट्रैफिक रखने के लिए शहर में किसी भी सड़क किनारे दुकान नहीं लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जो दुकानदार एवं विक्रेता नालियों के ऊपर एवं सड़क पर अपना प्रतिष्ठान संचालित कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर के मुख्य मार्गों पर भवन निर्माण सामग्री, कूड़ा-कचरा रखने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मेहमानों का यह है प्रस्तावित रूटजी-20 समिट में आने वाले मेहमानों के लिए दो रूट निर्धारित हैं। इसमें बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से अरगोड़ा चौक होकर रेडिसन ब्लू होटल जाना है। दूसरा रूट रेडिसन ब्लू होटल से अरगोड़ा चौक, हरमू रोड, कांके रोड होकर पतरातू जाना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited