Ranchi Traffic Update: रांची में अब‌ इस‌ रूट पर नहीं लगेगा जाम, हटाया गया अतिक्रमण

Ranchi News: राजधानी को जाम मुक्त बनाने के लिए कई स्तर पर काम हो रहा है। इसमें अब सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू हो चुका है। पिछले कुछ दिनों से अतिक्रमण हटाकर सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है, ताकि वाहनों की रफ्तार नहीं थमे। इसी दिशा में अरगोड़ा चौक से रेडिसन ब्लू होटल तक अतिक्रमण हटाया गया है। अब इस रूट की सड़क चौड़ी हो गई है। अभी अगले एक हफ्ते तक सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाना है।

रांची में सड़क पर लगा जाम (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • अरगोड़ा चौक से रेडिसन ब्लू होटल तक हटा अतिक्रमण
  • 100 से अधिक अतिक्रमणकारियों को हटाया गया
  • 15 फरवरी तक चलाया जाना है अतिक्रमण हटाओ अभियान


Encroachment Removed from Roads in Ranchi: रांची में अभियान चलाकर सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। हर दिन अलग-अलग रूट पर से सड़कों पर कब्जा किए स्थाई और अस्थाई निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है। अरगोड़ा चौक से लेकर रेडिसन ब्लू होटल तक अतिक्रमण हटाया गया है। नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में ठेला, खोमचा और फुटपाथी दुकानदारों को हटा दिया गया है। इस दौरान 100 से अधिक अतिक्रमण हटाए गए। दर्जनों अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए हैं।

इतना ही नहीं दुकान के बाहर लगे होर्डिंग, डिस्प्ले, प्लास्टिक आदि को भी जब्त कर लिया गया। दुकान के आगे बढ़कर सड़क तक लगाए गए शेड हटा दिए गए। अभियान के दौरान कडरू हज हाउस के पास कुछ दुकानदारों एवं अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी जताया।

बुधवार को अरगोड़ा चौक से रातू रोड तक हटाया गया अतिक्रमणनगर निगम की टीम द्वारा बुधवार को अरगोड़ा चौक से रातू रोड तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान दर्जनों अतिक्रमणकारियों के निर्माण ध्वस्त किए गए। इससे सड़क की चौड़ाई 10 फीट तक बढ़ गई है। अब इस रूट पर वाहनों का जाम नहीं लगेगा। सड़क संकीर्ण होने की वजह से आए दिन इस मार्ग पर जाम लग रहा था। निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान 15 फरवरी तक चलाया जाना है। निगम का कहना है कि सभी प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाया जाना है। जितना वास्तविक में सड़क है, उतनी सड़क पर वाहन ही चलेंगे। किसी को उस पर स्थाई या अस्थाई निर्माण नहीं करने दिया जाएगा।

End Of Feed