Holi in Ranchi: होली पर रांची में नहीं होगी पानी की किल्लत, आपूर्ति प्रभावित रहने पर इन नंबरों पर करें कॉल

Ranchi News: जल संकट झेल रहे रांची के लोगों के लिए सुकून वाली खबर है। होली पर लोगों को पानी की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी। इसको लेकर सभी डिवीजन के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित किया गया है। नियमित रूप से पाइपलाइन की निगरानी भी की जाएगी। वहीं, सभी डिवीजन के अभियंताओं का नंबर जारी किया गया है, ताकि लोग कॉल कर आपूर्ति बहाल करवा सकें।

Ranchi water supply

होली पर रांची में जल संकट नहीं होने का दावा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • चारों डिवीजन के कार्यपालक अभियंताओं को निर्बाध जलापूर्ति का निर्देश
  • रुक्का-बूटी डिवीजन वाले जलापूर्ति के लिए 9431969525 पर करें कॉल
  • हटिया डिवीजन में आपूर्ति के लिए 9431516030 पर कर सकते हैं कॉल

Water Supply in Ranchi: होली पर निर्बाध पानी आपूर्ति के लिए पेयजल विभाग ने तैयार कर ली है। चारों डिवीजन के कार्यपालक अभियंताओं ने अपने-अपने क्षेत्र की एजेंसी और इंजीनियरों को निर्देश जारी कर दिया है। रुक्का और बूटी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि ने अपने सभी सहायक एवं कनीय अभियंताओं को होली में पानी आपूर्ति सामान्य रखने का निर्देश जारी किया है। अगर, किसी इलाके में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाए तो उसे युद्ध स्तर पर दुरुस्त करके अविलंब पानी आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

उन्होंने आउटसोर्सिंग एजेंसी को भी अलर्ट जारी किया गया है। हटिया डिवीजन के कार्यपालक अभियंता सुशील टुड्डू और गोंदा डिवीजन के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह ने अपने-अपने इंजीनियरों और मेंटेनेंस कार्य देखने वाले ठेकेदारों को निर्देशित किया है।

पानी आपूर्ति प्रभावित होने पर यहां करें शिकायतरुक्का-बूटी डिवीजन अंतर्गत विकास, रुक्का, बूटी मोड़, कोकर, दीपा टोली, कांटा टोली, बहु बाजार, सिरम टोली, ओवरब्रिज, रेलवे कॉलोनी, चुटिया, निवारणपुर, मेन रोड, लालपुर, वर्द्धमान कंपाउंड, हिंदपीढ़ी, चर्च रोड, मोरहाबादी, बरियातू रोड, किशोरगंज, मधुकम, पहाड़ी मंदिर क्षेत्र, अपर बाजार, रांची रेलवे, एमईएस नामकुम, महिला बटालियन जैप, मॉडल हॉस्पिटल, डेयर फॉर्म इलाके में पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर 9431969525 पर कॉल करें।

हटिया डिवीजन के लोग इस नंबर पर करें कॉलहटिया डिवीजन अंतर्गत एचईसी कंपनी, हटिया, सिंह मोड़, लटमा, जगरनाथपुर, बिरसा चौक, डोरंडा, शुक्ला कॉलोनी, हीनू सेल एवं मेकॉन कॉलोनी, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, एजी, सीआरपीएफ, एचईसी, विद्युत बोर्ड कुसई, अशोक नगर, हटिया रेलवे इलाके में पानी आपूर्ति बाधित होने पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुशील टुड्डू को 9431516030 पर कॉल करें। गोंदा डिवीजन अंतर्गत कांके रोड के दोनों ओर के इलाके, सीएम हाउस, राजभवन, विधानसभा अध्यक्ष आवास, चीफ जस्टिस आवास, सीआईपी, रिनपास, आईआईसीएम, गांधी नगर, जवाहर नगर आदि इलाके के लोग पानी के लिए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय कुमार सिंह को 9431325479 पर कॉल करना है।

इस साल फरवरी में ही गहराया है जल संकटइस साल गर्मी बहुत जल्द दस्तक दे दी है। इस कारण फरवरी में ही जल संकट गहरा गया है। फरवरी के दूसरे हफ्ते से ही कई इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। इसके बाद नगर निगम द्वारा टंकी उपलब्ध कराकर पानी की आपूर्ति की जा रही है। एक दर्जन से अधिक इलाके भीषण जल संकट का सामना कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited