Ranchi Traffic Diversion: रांची फ्लाईओवर निर्माण के कारण बदला ट्रैफिक रूट, इन इलाकों में जाने पर रोक

Ranchi Traffic Route: राजधानी को जाम मुक्त बनाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र में लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है। वहीं, दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। इसके मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मंगलवार से निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कुछ इलाकों से वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

ranchi flyover

इस फ्लाईओवर के निर्माण के कारण ही बदला है ट्रैफिक रूट

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • सिरम टोली से मेकॉन तक फ्लाईओवर निर्माण में आई है तेजी
  • इस रूट पर आवागमन में दिक्कत न हो, इसलिए किया गया डायवर्जन
  • राजेंद्र चौक से दाएं मेकॉन चौक, डोरंडा, हिनू, कडरू की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन

Ranchi News: शहर में सिरम टोली से मेकॉन तक फ्लाईओवर निर्माण कार्य ने जोर पकड़ लिया है। आम लोगों को आवागमन में असुविधा नहीं हो, इसलिए ट्रैफिक रूट में अहम बदलाव किए गए हैं। इसके तहत राजेंद्र चौक से दाएं मुड़ने पर मेकॉन चौक, डोरंडा, हिनू, कडरू, निवारणपुर की ओर अब वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। एमजी रोड और ओवरब्रिज से मेकॉन चौक की ओर जाने वाले वाहन चालक राजेंद्र चौक से आंबेडकर चोक होकर हाईकोर्ट के सामने से जाएंगे।

दरअसल, मंगलवार से शहर के अधिकतर स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं। ऐसे में इस रूट पर अचानक से वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाएगा। डोरंडा, कडरू, हिनू और मेकॉन जाने में लोगों को परेशानी हो सकती है। मेकॉन चौकी की तरफ से आने वाले वाहन गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

इस रूट पर नहीं होगी दिक्कत

हिनू-मेकॉन के रास्ते ओवरब्रिज पर से वाहन चालक सुजाता चौक और चुटिया की तरफ जा पाएंगे। इस रूट पर जाम नहीं लगे, इसलिए ट्रैफिक जवानों की तैनाती कर दी गई है। राजेंद्र चौक से आगे डायवर्ट रूट पर एक ओर ठेला, खोमचा और दूसरी ओर ऑटो खड़े होते हैं। इस कारण वाहनों का दबाव बढ़ने पर इस मार्ग पर जाम लग सकता है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने सड़क किनारे गाड़ियां लगाने पर पाबंदी लगाई है। जो लोग वाहन खड़ी करेंगे, उनका चालान काटा जाएगा।

डोरंडा पोस्ट ऑफिस के पास लगाया डायवर्जन बोर्ड

डोरंडा पोस्ट ऑफिस के पास 50 मीटर तक डायवर्जन बोर्ड लगा दिया गया है। बोर्ड लगाने के कारण सड़क संकीर्ण हो गई है। इस वजह से वाहनों का दबाव बढ़ने पर जाम की स्थिति पैदा हो जा रही है। इतना ही नहीं डोरंडा पोस्ट ऑफिस में आने-जाने वाले लोग भी परेशान हो रहे हैं। इस बारे में प्रभारी ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम का कहना है कि, फ्लाईओवर का निर्माण कार्य राजेंद्र चौक से मेकॉन चौक के बीच हो रहा है। फ्लाईओवर निर्माण में दिक्कत न हो, इसलिए राजेंद्र चौक से वाहनों को दाहिने मुड़ने की जगह सीधे मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। फिर आगे से गाड़ियां मेकॉन चौक से निकल जाएंगी। ऐसे में लोग बिना जाम में फंसे अपना सफर पूरा कर सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited