Jharkhand News: जमीन विवाद के चलते पलामू में हुई खूनी होली, दो लोगों को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
झारखंड के पलामू में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार दोनों दोस्त सैर पर निकले थे, इसी दौरान उनपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया।
जमीन विवाद को लेकर दो लोगों की हत्या (सांकेतिक फोटो)
मृतकों की पहचान
थाना प्रभारी ने बताया कि राजेश कुमार (24) नाम के एक व्यक्ति को कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘एक अन्य व्यक्ति की पहचान सुजीत कुमार (26) के रूप में हुई है, जो हमलावरों से बचने में कामयाब रहा लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा कर नवाटोली इलाके में उनकी हत्या कर दी।’’
मृतकों की थी क्रिमिनल हिस्ट्री
पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजेश के परिवार का सेमरटांड के राम और श्याम नामक दो लोगों से जमीन विवाद चल रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘हत्या के पीछे यही वजह हो सकती है।’’ मेदिनीनगर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसपीडीओ) मणि भूषण प्रसाद ने कहा कि मारे गए दोनों व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास था। उन्होंने कहा कि हत्या को अंजाम देने में कथित तौर पर तीन लोग शामिल थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
ओडिशा के नुआपाड़ा में जुआ खेलते 80 लोग गिरफ्तार, 29 लाख कैश समेत अन्य सामान बरामद
दिल्ली का हवा में सुधार, कई इलाकों का एक्यूआई 300 से नीचे, इन राज्यों पर भी छाया है पॉल्यूशन का पहरा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited