Jharkhand News: जमीन विवाद के चलते पलामू में हुई खूनी होली, दो लोगों को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

झारखंड के पलामू में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार दोनों दोस्त सैर पर निकले थे, इसी दौरान उनपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया।

muder

जमीन विवाद को लेकर दो लोगों की हत्या (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा

Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो लोगों की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई।यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से करीब 180 किलोमीटर दूर सेमरटांड इलाके में हुई। चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि दो दोस्त सुबह की सैर पर निकले थे और इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उन पर चाकुओं से वार किये।

मृतकों की पहचान

थाना प्रभारी ने बताया कि राजेश कुमार (24) नाम के एक व्यक्ति को कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘एक अन्य व्यक्ति की पहचान सुजीत कुमार (26) के रूप में हुई है, जो हमलावरों से बचने में कामयाब रहा लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा कर नवाटोली इलाके में उनकी हत्या कर दी।’’

मृतकों की थी क्रिमिनल हिस्ट्री

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजेश के परिवार का सेमरटांड के राम और श्याम नामक दो लोगों से जमीन विवाद चल रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘हत्या के पीछे यही वजह हो सकती है।’’ मेदिनीनगर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसपीडीओ) मणि भूषण प्रसाद ने कहा कि मारे गए दोनों व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास था। उन्होंने कहा कि हत्या को अंजाम देने में कथित तौर पर तीन लोग शामिल थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited