झारखंड में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त, एक यूनिट भी बढ़ा तो लगेगा बिल का जोरदार झटका

झारखंड में 6 महीने के भीतर बिजली की दरों में 2.85 रुपये की बढ़ोतरी की जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ 200 यूनिट या उससे कम की बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं को बिल भरने की आवश्यकता नहीं है। इससे कहीं लोगों को लाभ हुआ है तो वहीं कई लोगों को बिजली की दरों में होने वाली बढ़ोतरी से बड़ा झटका लगने वाला है।

झारखंड में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त

मुख्य बातें
  • 200 यूनिट तक बिजली खपत पर नहीं भरना पड़ेगा बिल
  • प्रति यूनिट 2.85 रुपये बढ़ेगी दर
  • 23 अगस्त से शुरू होगी जनसुनवाई
झारखंड में 200 यूनिट तक बिल भरने की आवश्यकता नहीं है। जिन उपभोक्ताओं की प्रतिमाह 200 यूनिट या उससे कम की खपत है, उन्हें इस महीने से बिजली का कोई बिल नहीं भरना पड़ेगा। देखा जाए तो बिजली विभाग की तरफ से इन उपभोक्ताओं को 200 यूनिट की बिजली फ्री मिल रही है। लेकिन जैसे ही 200 यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत होगी, उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान करना होगा वो भी बढ़े हुए दामों के अनुसार।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव पर 23 अगस्त से जनसुनवाई शुरू की जाएगी। जहां इस खबर से एक तरफ झारखंड के लोगों के चेहरे खिल गए हैं, वही दूसरी तरफ कई लोगों की परेशानी बढ़ गई है। 200 यूनिट से कम बिजली खपत वाले लोगों को इसका सबसे अधिक लाभ होगा।

झारखंड में बिजली की दरों में बढ़ोतरी

जेबीवीएनएल ने बिजली वितरण में बढ़ते खर्चों और दायित्वों का हवाला देते हुए घरेलू बिजली की कीमत प्रति यूनिट 2.85 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल उपभोक्ताओं को 6.65 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ता है। इसके अलावा लोड आधारित फिक्स्ड चार्ज लागू करने का भी प्रस्ताव रखा गया है। इस प्रस्ताव को लेकर जनसुनवाई 23 अगस्त को शुरू होगी और 2 सितंबर तक पूरी की जाएगी। इसके बाद झारखंड इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन बिजली की कीमतें बढ़ाने पर अंतिम फैसला करेगा।
End Of Feed