Ranchi Vertical Garden: अरगोड़ा चौक पर बनेगा वर्टिकल गार्डेन, शहर होगा अतिक्रमण मुक्त

Argora Chowk Vertical Garden: राजधानी को सुंदर और व्यवस्थित बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। अधिकारियों ने कई स्तर पर काम का प्रारूप तैयार किया है। इसके तहत सड़कों की साफ-सफाई से लेकर अतिक्रमण हटाना, पार्क बनाना, लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था आदि करना है। संबंधित पदाधिकरियों को तीन सप्ताह के अंदर यह सभी काम कराने का निर्देश दिया गया है।

ऐसा बनेगा वर्टिकल गार्डेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • 20 दिनों में शहर को संवारने की है तैयारी
  • अरगोडा चौक से रातू रोड चौक होकर पतरातू डैम तक होगी सफाई
  • अरगोड़ा-स्टेशन रोड पर होगा रंग-रोगन

Ranchi Development: शहर में जी-20 समिट को लेकर तैयारियां चल रहीं हैं। एक महीने में जी-20 सबिट होना है। इसको देखते हुए शहर के सौंदर्यीकरण का काम किया जाना है। डीसी राहुल सिन्हा ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को 20 दिनों में पूरे शहर को संवारने के लिए कहा गया है। डीसी ने कहा है कि एयरपोर्ट से अरगोड़ा चौक होकर स्टेशन रोड तक तक और अरगोड़ा चौक से रातू रोड चौक होकर पतरातू डैम तक सफाई की जानी है। बिजली के तार दुरुस्त कराए जाएंगे। अरगोड़ा चौक-हिंदुस्तानी ढाबे के पास वर्टिकल गार्डेन बनाया जाएगा। गार्डेन में आई लव रांची बेहद खूबसूरत तरीके से लिखा होगा। इसे सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जाना है।

संबंधित खबरें

इसके अतिरिक्त रांची एयरपोर्ट से अरगोड़ा चौक, स्टेशन रोड, हरमू बाइपास रोड में सात दिनों तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। सड़क किनारे से सभी अतिक्रमण ध्वस्त किए जाएंगे। यह अभियान शुरू भी हो गया है। एयरपोर्ट से हिनू चौक तक रोड किनारे से बिजली के तार हटाए जाएंगे। हिनू चौक से बिरसा चौक तक वाहन और दुकान लगाने पर रोक लगाई गई है।

संबंधित खबरें

एयरपोर्ट की बाउंड्री पर दिखेगी सूबे की संस्कृतिअधिकारी के मुताबिक रांची एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक एयरपोर्ट की बाउंड्री पर पेंटिंग के माध्यम से सूबे की कला एवं संस्कृति दिखाई जाएगी। चौक-चौराहों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही जी-20 समिट के किसी प्रतिनिधि की सुरक्षा में लापरवाही नहीं होने देनी है। इसके लिए दो हजार जवानों एवं अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जानी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed