'भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को', झारखंड में चल रहा अनोखा मतदाता जागरुकता अभियान

झारखंड में लोगों में मतदान को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए अनोखा कदम उठाया गया है। यहां शादी कार्ड की तर्ज पर वोटर्स को मतदान के लिए जागरुक करने के लिए निमंत्रण पत्र तैयार किया गया है।

झारखंड में मतदाता जागरुकता अभियान (फोटो साभार - istock)

Lok Sabha Election 2024: ''भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 20 मई भूल न जाना, वोट डालने आने को'', "हमारे सहज आमंत्रण को, स्वीकार करें प्रेम से, 25 मई को मतदान कर, उस लम्हे को सजाएं फ्रेम में", ''हमारे लोकसभा चुनाव में मतदान करने जरूर से जरूर आना।'' शादी की तरह डिजाइनर कार्ड और उन पर लिखी पंक्तियां झारखंड में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए हैं।

शादी कार्ड की तर्ज पर मतदान का निमंत्रण

कोडरमा और धनबाद के निर्वाचन पदाधिकारियों की ओर से जारी इस तरह के कार्ड की डिजिटल कॉपी सोशल मीडिया पर खूब घूम रही है। धनबाद लोकसभा सीट की निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने कार्ड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। वह कहती हैं कि यह आमंत्रण पत्र एक छोटा सा प्रयास है कि लोग मतदान के महत्व को समझें। हम चाहते हैं कि विवाह का शुभ निमंत्रण मिलने पर लोग जैसे पहुंचते हैं, वैसे ही मतदाता लोकतंत्र के पवित्र अनुष्ठान में सहभागी बनें।

सोशल मीडिया पर किया जा रहा फॉर्वर्ड

गिरिडीह जिले के उपायुक्त और कोडरमा के निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की पहल पर इसी तरह के कार्ड बनाए गए हैं। लोग इन्हें सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप के जरिए एक-दूसरे को भेज रहे हैं। कार्ड में निवेदक निर्वाचन पदाधिकारी हैं तो दर्शनाभिलाषी में पीठासीन पदाधिकारी के साथ मतदान दल सदस्य हैं। कार्ड पर बाल मनुहार भी दर्ज है, जिस पर लिखा है, ''हमारे लोकसभा चुनाव में मतदान करने जरूर-जरूर पधारना।''

End Of Feed