Jharkhand News: प्रेमी ही निकला कातिल, प्रेमिका की हत्या मामले का खुलासा; पत्थर से कुचलकर किया था मर्डर
Jharkhand News: झारखंड में एक युवती का शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि युवती के प्रेमी ने उसकी हत्या की और उसके बाद उसके चेहरे को पत्थर से कुचल डाला था ताकि शव की पहचान न की जा सके। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है-
प्रतीकात्मक तस्वीर
Jharkhand News: झारखंड से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सरायकेला जिला मुख्यालय में खरकई नदी के पास से बीते गुरुवार को बरामद किए गए युवती के क्षत-विक्षत शव की पहचान कर ली गई है। युवती का पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि उसकी हत्या उसके प्रेमी ने की थी और उसके चेहरे को पत्थर से कुचल डाला था ताकि शव की पहचान न हो सके। फिलहाल, हत्या का आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
प्रेमी से मिलने गई थी युवती
संजना के घरवालों के अनुसार, उसने बुधवार शाम अपनी फुफेरी बहन को बताया था कि वह प्रेमी से मिलने जा रही थी। देर रात तक वह नहीं लौटी तो घर के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। संजना की फुफेरी बहन ने डर के मारे घर के लोगों को यह बात नहीं बताई कि वह अपने प्रेमी से मिलने गई थी।
ये भी जानें- कानपुर में डबल मर्डर, अवैध संबंध के शक में पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
हत्या के बाद चेहरे को पत्थर से कुचला
युवती के पिता का निधन कई वर्ष पहले हो चुका है, जबकि उसकी मां दूसरे के घरों में झाड़ू-पोछा का काम करती है। चार दिन बाद जब संजना की मां ने पुलिस में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, तब जांच में यह बात सामने आई कि खरकई नदी के पास बरामद शव संजना का था। बताया जा रहा है प्रेमी ने उसकी हत्या कर चेहरे को पत्थर से कुचला और फरार हो गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
घरवालों ने शव की शिनाख्त कर ली है। उसका प्रेमी सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सरायकेला के एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने कहा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited