झारखंड: युवक को दारू की भट्ठी में झोंका, जिंदा जला; जमकर हंगामा
झारखंड के रामगढ़ में एक युवक को दारू की भट्ठी में झोंककर हत्या कर दी गई। मृत युवक का नाम पिंटू करमाली है।

रामगढ़ में युवक की हत्या
रामगढ़: जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में एक युवक को कथित रूप से दारू की भट्ठी में झोंककर मार डालने की वारदात से सनसनी फैल गई है। मृत युवक का नाम पिंटू करमाली है। उसके परिजनों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग को लेकर थाने के पास धरना पर बैठे हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
हत्या कर शव फेंका
मृतक की पत्नी सजनी देवी ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में कहा है कि उसके पति को भोला साहू एवं राजकुमार मेहता ने दारू की भट्ठी में जलाकर मार डाला है। बताया गया है कि कुजू बस्ती में राजकुमार मेहता और भोला साहू मिलकर अवैध दारू भट्ठी चलाते हैं। पिंटू करमाली इसी भट्ठी में काम करता था। 9 जुलाई को भोला साहू ने पिंटू करमाली को फोन कर दारू भट्ठी पर बुलाया। बाद में इलाके में खबर फैली कि विकास पब्लिक स्कूल के पास पिंटू का शव फेंका हुआ है। उसके हाथ, पैर, पेट और छाती के कई हिस्से जले हुए थे।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिंटू के परिजन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग पर अड़े हैं। उनका कहना है कि जब तक पुलिस ऐसा नहीं करती, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। परिजनों का कहना है कि पिंटू को भट्ठी में जलाकर मारा गया है और उसके बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई। पिंटू का मोबाइल भी दारू भट्ठी संचालक राजकुमार मेहता के पास मिला। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आज का मौसम, 23 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: कहीं आंधी-बारिश का अलर्ट, कहीं गर्मी से तपेगी धरती; जानें अपने शहर का वेदर

कल का मौसम 24 May 2025 : वीकेंड पर मूसलाधार बारिश की रहेगी मार, आंधी-तूफान से सावधान; मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Kolkata: मां, मैं चोर नहीं हूं!... आरोप से आहत 12 साल के लड़के ने की आत्महत्या

BJP MLA कंवरलाल मीणा की विधायकी खत्म, SDM पर तानी थी पिस्टल; जानें क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान खत्म होने के कगार पर, आतंकवाद पाक को ले डूबेगा: योगी आदित्यनाथ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited