Kaushambi News: 8 साल की बच्ची के साथ दरिदंगी, मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली
यूपी के कौशांबी में एक रेप आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। आरोपी 8 साल की बच्ची का रेप करके भाग रहा था, उसे पकड़ने के दौरान पुलिस पर आरोपी ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस को बचाव में फायरिंग करनी पड़ी।
8 साल की बच्ची से रेप (फोटो साभार - BCCL)
- 8 साल की बच्ची से रेप
- आरोपी से पुलिस की मुठभेड़
- पैर में गोली लगने से घायल
Kaushambi News : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में 8 साल की बच्ची के साथ दरिदंगी का मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने बच्ची को खेत में ले जाकर उसक साथ रेप किया। बच्ची के बेहोश होने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को आरोपी के छिपने की जगह के बारे में पता चलने पर पुलिस उसे पकड़ने के लिए टीम के साथ वहां पहुंची। इस दौरान रेप आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस घटना में आरोपी के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस मुठभेड़ के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं हैं।
घर के गेट पर खेल रही थी बच्ची
यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां शुक्रवार को एक 8 साल की बच्ची अपने घर के दरवाजे पर खेल रही थी, तभी आरोपी हरिलाल प्रजापति बच्ची को बहला फुसलाकर गांव के बाहर धान के खेत में ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम के साथ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग
एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी हरिलाल सिहोरी कछार में छिपा हुआ है, जिसे पकड़ने के लिए एसओजी टीम और कोखराज पुलिस ने गंगा के कछारी इलाके में घेराबंदी की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी, पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा बरामद करके उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited