Khatu Shyam Mela 2024: लक्खी मेले के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इस दिन से होगी शुरू: यहां देखें टाइमिंग, रूट सहित सबकुछ

Khatu Shyam Mela Train Details: फाल्गुनी लक्खी मेले का आयोजन 12 मार्च से किया जा रहा है। खाटू श्याम बाबा के दर्शन और इस मेले में शामिल होने वाले भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला लिया है।

Khatu Shyam Lakhi Mela 2024 Rewari Ringas Special Train

खाटू श्याम मेले 2024 के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Train to Khatu Shyam Mela 2024: हर साल मार्च के महीने में 10 दिन का फाल्गुनी लक्खी मेला का आयोजन किया जाता है। इसे खाटू श्याम मेला भी कहा जाता है। हर साल की तरह इस साल का लक्खी मेला 2024 (Lakhi Mela 2024) 12 मार्च से शुरू हो जाएगा। खाटू श्याम बाबा के भक्त दूर-दूर से 10 दिवसीय मेले के दौरान उनके दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं। दिन-प्रतिदिन यहां भक्तों का सैलाब दर्शन के लिए उमड़ा रहता है। लेकिन दस दिन के फाल्गुनी लक्खी मेला के शुरू होने पर भक्तों की संख्या बढ़ने की संभावना भी अधिक है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है।

कब से शुरू होगा खाटू श्याम मेला, यहां जानिए सही डेट

दस दिवसीय लक्खी मेला 2024

खाटू श्याम मेला या लक्खी मेला का आयोजन राजस्थान के सीकर में 12 मार्च से किया जाएगा। मेला 10 दिन के लिए लगाया गया है। मेला 21 मार्च तक चलेगा। इस दौरान खाटू श्याम बाबा के लाखों भक्तों के यहां पहुंचने की उम्मीद है। आइए आपको बताएं खाटू श्याम मेले के लिए रेलवे द्वारा किन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

लक्खी मेले के लिए स्पेशल ट्रेन

नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की जानकारी देते हुए बताया कि लक्खी मेले के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन 12 मार्च की रात से किया जाएगा। इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 09731 रेवाड़ी-रींगस स्टेशल रेल सेवा रात 10:50 मिनट पर रेवाड़ी से रवारा होगी। ट्रेन कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर होते हुए रींगस देर रात 1:50 पर पहुंचेगी। उसके बाद गाड़ी संख्या 09732 रींगस से रेवाड़ी 13 मार्च देर रात 2:10 रींगस से रवाना होकर सुबह 5:20 पर रेवाड़ी पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे।

टाइम टेबल

स्टेशन आगमन समय प्रस्थान समय
रेवाड़ी - 22:50
कुंड 23:12 23:14
अटेली 23:2723:29
नारनौल 23:44 24:46
निजामपुर 23:57 23:59
डाबला 00:11 00:13
नीम का थाना 00:33 00:35
कांवट 00:51 00:53
श्रीमाधोपुर01:07 1:09
रींगस 01:50-

खाटू श्याम बाबा के लक्खी मेले 2024 में शामिल होने वाले लोगों को बता दें कि इस प्रकार से स्पेशल ट्रेन सेवा 12 से 22 मार्च तक लगातार चलेगी। मेले में शामिल होने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालु आसानी से सीकर में हो रहे मेले में शामिल हो सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited