Khatu Shyam Mela 2024: लक्खी मेले के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इस दिन से होगी शुरू: यहां देखें टाइमिंग, रूट सहित सबकुछ

Khatu Shyam Mela Train Details: फाल्गुनी लक्खी मेले का आयोजन 12 मार्च से किया जा रहा है। खाटू श्याम बाबा के दर्शन और इस मेले में शामिल होने वाले भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला लिया है।

खाटू श्याम मेले 2024 के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Train to Khatu Shyam Mela 2024: हर साल मार्च के महीने में 10 दिन का फाल्गुनी लक्खी मेला का आयोजन किया जाता है। इसे खाटू श्याम मेला भी कहा जाता है। हर साल की तरह इस साल का लक्खी मेला 2024 (Lakhi Mela 2024) 12 मार्च से शुरू हो जाएगा। खाटू श्याम बाबा के भक्त दूर-दूर से 10 दिवसीय मेले के दौरान उनके दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं। दिन-प्रतिदिन यहां भक्तों का सैलाब दर्शन के लिए उमड़ा रहता है। लेकिन दस दिन के फाल्गुनी लक्खी मेला के शुरू होने पर भक्तों की संख्या बढ़ने की संभावना भी अधिक है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है।

दस दिवसीय लक्खी मेला 2024

खाटू श्याम मेला या लक्खी मेला का आयोजन राजस्थान के सीकर में 12 मार्च से किया जाएगा। मेला 10 दिन के लिए लगाया गया है। मेला 21 मार्च तक चलेगा। इस दौरान खाटू श्याम बाबा के लाखों भक्तों के यहां पहुंचने की उम्मीद है। आइए आपको बताएं खाटू श्याम मेले के लिए रेलवे द्वारा किन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

लक्खी मेले के लिए स्पेशल ट्रेन

नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की जानकारी देते हुए बताया कि लक्खी मेले के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन 12 मार्च की रात से किया जाएगा। इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 09731 रेवाड़ी-रींगस स्टेशल रेल सेवा रात 10:50 मिनट पर रेवाड़ी से रवारा होगी। ट्रेन कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर होते हुए रींगस देर रात 1:50 पर पहुंचेगी। उसके बाद गाड़ी संख्या 09732 रींगस से रेवाड़ी 13 मार्च देर रात 2:10 रींगस से रवाना होकर सुबह 5:20 पर रेवाड़ी पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे।

End Of Feed