अगले साल उत्तराखंड के पहाड़ों में दौड़ेगी Train, होंगे चारधाम के दर्शन; जानिए काम का Update

उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है। इस बार चारधाम यात्रा भारी भीड़ और अव्यवस्था को लेकर ज्यादा चर्चा में है। लेकिन अगले साल ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक ट्रेन चलने लगेगी, जिससे चारधाम यात्रा आसान होने के साथ ही इस साल की तरह रेलमपेल भी नहीं होगी।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग

उत्तराखंड में जब से इस साल चारधाम यात्रा शुरू हुई है, तभी से चारों धामों में भारी भीड़ और अव्यवस्था देखने को मिल रही है। प्रशासन लगातार काम कर रहा है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच गए हैं कि चारधाम यात्रा मार्ग पर 45 किमी लंबा जाम देखने को मिला। अच्छी बात यह है कि अगले साल आप चारधाम यात्रा पर रेल से आ पाएंगे। जी हां, आपने सही पढ़ा... ऋषिकेश-कर्णप्रयार रेल लाइन (Rishikesh-Karnprayag Rail Line) का काम तेजी से हो रहा है और भारतीय रेलवे के अनुसार साल 2025 में इस रूट पर रेल चलने लगेगी।

भारतीय रेलवे ने दावा किया है उत्तराखंड में नई ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन (Rishikesh-Karnprayag Rail Line) का काम 70 फीसद तक पूरा हो गया है। दावा किया गया है कि अगले साल यानी 2025 में इस रूट पर ट्रेन चलने लगेगी। इस रेल रूट के चालू होने से ऋषिकेश से कर्णप्रयाग का सफर सड़क के मुकाबले आधे समय में पूरा हो जाएगा। इस मार्ग पर ट्रेन चलने से सालाना 20 करोड़ रुपये के ईंधन (पेट्रोल, डीजल) की बचत होगी।

सड़क परिवहन पर निर्भरता कम होने से पहाड़ों में पर्यावरण बचाने में भी मदद मिलेगी और उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता बनी रहेगी। इस रूट पर रेल चलने से अब अगले साल से आपको गाड़ी लेकर चारधाम यात्रा करने की जरूत नहीं पड़ेगी। ऋषिकेश देश के रेल नेटवर्क से पहले ही जुड़ा हुआ है, यहां से कर्णप्रयाग के जुड़ जाने से चारधाम यात्रा आसान हो जाएगी। फिर चारधाम यात्रा मार्ग उस तरह का जाम और अव्यवस्था देखने को नहीं मिलेगी, जैसी इस साल देखने को मिल रही है। कर्णप्रयाग तक रेल से सफर करके यहां से उत्तराखंड रोडवेज की बस या टैक्सी से आगे का सफर आसानी से किया जा सकेगा। कर्णप्रयाग से चारों धामों की दूरी हम यहां नीचे लिस्ट में दे रहे हैं -

End Of Feed