ऋषिकेश में ट्रक ने कई कारों को मारी टक्कर, UKD नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो लोगों की मौत

ऋषिकेश में उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। वे ​नटराज चौक के पास एक रिजॉर्ट में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इसी दौरान रिजॉर्ट के आगे एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मारी और कुछ लोगों को भी कुचल डाला। इस हादसे में यूकेडी नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Rishikesh Accident

ऋषिकेश में रोड एक्सीडेंट

Rishikesh Road Accident: ऋषिकेश के नटराज चौक के पास भीषण हादसा हो गया। जहां सीमेंट से भरे एक ट्रक ने कई कारों को टक्कर मार दी। इस दौरान कई लोग भी ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो लोगों की मौत हो गई। वे शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आए थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिजॉर्ट में जा रहे लोग भी ट्रक की चपेट में आए

जानकारी के अनुसार नटराज चौक के आगे एक रिजॉर्ट में शादी समारोह का अयोजन चल रहा था। इसी दौरान रिजॉर्ट के आगे अचानक एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कारों से टक्कर मारी। इस दौरान रिजॉर्ट में जा रहे कुछ लोग भी चपेट में आ गए। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वरिष्ट्र नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार को तुरंत एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में लालतप्पड़ निवासी गुरजीत सिंह की भी मौत हुई है।

ये भी पढ़ें - छोटे बच्चों का बनवाना हो आधार, खुद आपके घर तक चलकर आएगा डाक विभाग

दिल्ली से शादी समारोह में शामिल होने आए

बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता भगत राम कोठारी के बेटे का रिसेप्शन था। जिसमें शामिल होने के लिए यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पवार, गुरजीत सिंह और जतिन दिल्ली से आए थे। इस हादसे में तीनों लोग ट्रक की चपेट में आ गए। जतिन का एम्स में इलाज चल रहा है। साथ ही एक अन्य व्यक्ति को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद ट्रक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited