बिहार में अपराधियों का तांडव, राजद के पंचायत अध्यक्ष के पिता की बेरहमी से हत्या; मचा कोहराम

Bihar News: बिहार के मुंगेर में अपराधियों ने राजद के पंचायत अध्यक्ष कुंदन कुमार के पिता की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हत्या का कारण अभी सामने नहीं आ सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है-

बिहार में अपराधियों का तांडव

Bihar News: बिहार से हाल ही एक खबर सामने आई है, जहां मुंगेर जिला के हरपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने राजद के पंचायत अध्यक्ष कुंदन कुमार के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना के पीछे भूमि विवाद की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, हरपुर थाना के बेल बिहमा गांव निवासी श्याम सुंदर यादव (65) रविवार की रात खाना खाकर घर के समीप बगीचे में सोए थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनके सिर पर तेजधार वाले हथियार से वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना से गांव में दहशत

पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह जब घर के सदस्य जब उन्हें जगाने के लिए पहुंचे तो श्याम सुंदर यादव का शव पड़ा हुआ था। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक किसान थे और अपने घर के बाहर ही रोजाना की तरह कंबल ओढ़कर बगीचे में सोए हुए थे। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।

End Of Feed