पश्चिम बंगाल में मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस की ट्रक से जोरदार टक्कर, छह लोगों की मौके पर मौत
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में शुक्रवार रात को एंबुलेंस मरीज को अस्पताल ले जा रही थी। तभी रास्ते में सीमेंट की बोरियों से लदे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो जाती है। एंबुलेंस में मरीज के परिवार और ड्राइवर समेत आठ लोग सवार थे। जिनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई।
पश्चिम बंगाल में दर्दनाक हादसा
- मरीज को लेकर जा रही एंबुलेस का एक्सीडेंट
- सीमेंट की बोरी से लदे ट्रक से हुई टक्कर
- छह लोगों की मौत और 2 की हालत गंभीर
West Bengal Road Accident: पश्चिम बंगाल में शुक्रवार रात को दर्दनाक हादसा हो गया। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में मरीज और उसके परिवार के सदस्यों को ले जा रही एंबुलेंस एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिन्हें चार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मरीज को अस्पताल ले जाते समय हादसा
जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पास के अस्पताल में उपचाराधीन गंभीर रूप से घायल दो लोगों की पहचान की अभी पुष्टि नहीं हुई है। एम्बुलेंस से अपर्णा बेग नाम के मरीज को खिरपई के एक अस्पताल से मेदीनपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाते समय केशपुर से गुजरने वाले पंचमी राजकीय राजमार्ग के पास यह दुर्घटना हुई। अधिकारी ने शनिवार को बताया, ‘‘मरीज के परिवार के सदस्यों और चालक समेत आठ लोगों को ले जा रही एंबुलेंस सीमेंट की बोरियों से लदे एक ट्रक से टकरा गई। छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मरीज समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।’’
ये भी पढ़ें - रफ्तार और रील का शौक देकर गई मौत, एक साथ जिए एक साथ मरे तीन दोस्त; शिवम ने जीती थी कैंसर से जंग
दो लोगों की पहचान नहीं हो पाई
अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान अपर्णा की मां अनिमा मलिक, उनके पति श्यामपदा बाग, चाचा श्यामल भुनिया और चाची चंदना भुनिया के रूप में की गई है, जबकि दो अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अपर्णा और श्यामपदा की कुछ महीने पहले शादी हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘अपर्णा और चालक दोनों की हालत गंभीर है। चिकित्सक उनकी देखरेख कर रहे हैं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited