Rewari Accident: खाटू श्याम से लौटते वक्त हादसा, गाड़ी की स्टेपनी बदलते समय कार ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत

रेवाड़ी के खरखड़ा गांव के पास गाड़ी की स्टेपनी बदल रहे कुछ लोगों को दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। ये लोग खाटू श्याम से वापस दिल्ली लौट रहे थे।

रेवाड़ी में सड़क हादसा

Rewari Accident: रेवाड़ी में दर्दनाक हादसा हो गया है। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। ये लोग खाटू श्याम से वापस दिल्ली लौट रहे थे। तभी रास्ते में गांव खरखड़ा के पास इनकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। इस गाड़ी की स्टेपनी बदलने के दौरान पीछे से एसयूवी ने इन लोगों को टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के कारण एसयूवी कार पलट गई। इस हादसे में चार महिला और दो पुरुषों की मौत हुई है। ये लोग दिल्ली में एक ही कैंपस के रहने वाले थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि जब कार में सवार लोग राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में दर्शन और पूजा करके वापस लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हो गई है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी 58 वर्षीय रोशनी, 54 वर्षीय नीलम, 50 वर्षीय पूनम जैन, 40 वर्षीय शिखा, हिमाचल प्रदेश निवासी कार चालक 40 वर्षीय विजय और खरखरा गांव के रहने वाला 24 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है।

End Of Feed