Road Accident in UP: धुंध और कोहरे से हादसे का शिकार हो रहे लोग, बाराबंकी में दो की मौत, अन्‍य जिलों में भी दुर्घटनाएं

Road Accident in UP: राजधानी लखनऊ में पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली समेत बड़े वाहनों के पीछे ‘रिफ्लेक्टर’ लगाने का अभियान शुरू किया है। बरेली, बाराबंकी, मुरादाबाद, अलीगढ़ समेत कई जिलों में यातायात पुलिस ने इसी तरह की पहल शुरू की है।

​road accident in up, up road accident, road accident across up, up accident news, up accident today, up latest news, up hindi news, up news today

यूपी में सड़क हादसे। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा

Road Accident in UP: मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में इस सप्ताहांत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। वहीं, कोहरे के कारण प्रदेश में हुए सड़क हादसों में शुक्रवार को दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई और छह अन्य जख्मी हो गए। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान नजीबाबाद (बिजनौर) में 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि बाराबंकी जिले में कोहरे के चलते दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और करीब छह लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में बाराबंकी- बहराइच राजमार्ग के बुढ़वल शुगर मिल के समीप आज तीन बाइकों की टक्कर हो गई।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बाइक सवार इसी क्षेत्र के ग्राम सुढियामऊ निवासी छात्र नितिन (20) की मौके पर मौत हो गयी और अन्य छह लोग घायल हो गये। रामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रत्नेश कुमार पांडेय ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मो. अली, आयुष, साधना, रमेश, सोनिया व अखिलेश सहित छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। ये लोग दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइकों पर सवार थे। पुलिस ने बताया कि जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात को मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहे ग्राम करीमनगर निवासी पप्पू (26) को एक बाइक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि ग्राम बजगहनी- बड़ागांव मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय दीनपनाह के पास हुए हादसे के बाद पप्पू को स्थानीय चिकित्सक के यहां ले जाया गया लेकिन उसकी गंभीर हालत देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उसके भाई की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गोरखपुर में, शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 20 मीटर रह गई। तापमान में गिरावट और धुंध के कारण पारा नौ डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। हालांकि दिन में पारा 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिन में सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर चलते नजर आए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खराब दृश्यता का असर ट्रेन, बसों और हवाई सेवाओं की आवाजाही पर भी देखा गया। हापुड़ में लोग दिन में भी अलाव के सामने बैठे नजर आए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बढ़ती ठंड के कारण अधिकारियों ने गरीबों और निराश्रितों के लिए 'रैन बसेरे' स्थापित किए हैं। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी किये गये बयान के अनुसार, राज्य की राजधानी लखनऊ समेत 30 जिलों में शनिवार और रविवार को, विशेष रूप से रात और सुबह के समय घना कोहरा छाये रहने के आसार हैं।

शुक्रवार को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम होकर लगभग 40 मीटर रह गई और अगले दो दिनों में सुधार होकर इसके लगभग 50 मीटर होने की उम्मीद है। कोहरे को देखते हुए स्थानीय जिला प्रशासनों ने अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली समेत बड़े वाहनों के पीछे ‘रिफ्लेक्टर’ लगाने का अभियान शुरू किया है। बरेली, बाराबंकी, मुरादाबाद, अलीगढ़ समेत कई जिलों में यातायात पुलिस ने इसी तरह की पहल शुरू की है। इसी बीच, राज्य में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान प्रदेश के अयोध्या, लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ मंडलों के अंतर्गत आने वाले जिलों में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited