UP: देवरिया में रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत; 14 घायल

यूपी के देवरिया में रोडवेज बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए हैं। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।

सांकेतिक फोटो।

Accident News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में गुरुवार को रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर भीषण टक्कर हो गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस मदनपुर-बरांव मार्ग से होकर आजमगढ़ जा रही थी। उन्होंने कहा कि मदनपुर थाना क्षेत्र के बहसुआं गांव के निकट बस को कपरवार की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी।

दो की मौत, 14 घायल

उन्होंने बताया कि बस में सवार बड़हलगंज थाना क्षेत्र के बिरवापुर गांव निवासी युवक बिट्टन (20) और एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना में 14 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

End Of Feed