Pilibhit News: पीलीभीत में रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत

पीलीभीत में एक रोडवेज बस ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वाले में दो सगे भाई शामिल थे।

accident image

सांकेतिक फोटो।

तस्वीर साभार : भाषा

Pilibhit News: पीलीभीत जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में पूरनपुर से आ रही अनियंत्रित रोडवेज बस की टक्कर से ई-रिक्शा सवार दो सगे भाइयों सहित तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक चतुर्वेदी ने पत्रकारों को बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात लगभग 11 बजे हुआ।

हादसे में तीन की मौत

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कोतवाली सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया गांव के निवासी नईम (23), हसीब शाह (20) और साकिब अली (30) के रूप में हुई है। सीओ ने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। नंबर प्लेट से बस की पहचान हुई है। दुर्घटना करने वाले बस चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः Pilibhit Accident: अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, महिला सहित पांच लोगों की मौत

हाईवे पर हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नौगवां पकड़िया गांव का रहने वाला शाकिब ई-रिक्शा चालक था। शाकिब सोमवार देर रात पीलीभीत पूरनपुर हाईवे पर खराब हुए एक ट्रक को ठीक करने के लिए ट्रक मिस्त्री हसीब और उसके भाई सलीम के साथ बैटरी लेकर गया था।

यह भी पढ़ेंः ऐतिहासिक धरोहरों है पीलीभीत का यह मंदिर, जानिए क्या है इतिहास

रोडवेज बस ने रौंदा

इस दौरान रोडवेज बस ने ई-रिक्शा पर सवार तीनों युवकों को रौंद दिया। इस घटना के बाद रोडवेज बस ने एक कार को टक्कर मार दी। गजरौला थानाध्यक्ष रूपा बिष्ट ने पत्रकारों को बताया मृतक हसीब और नईम दोनों सगे भाई थे। हादसे के दौरान जान गंवाने वाला शाकिब भी नईम के घर के पास रहता था। खराब ट्रकों को ठीक करने के लिए अक्सर तीनों एक-साथ जाते थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited