Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले में खड़े ट्रोले से टकराई रोडवेज बस, दो की मौत 12 यात्री गंभीर रूप से घायल

Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले में खड़े ट्रोले में घुसी तेज रफ्तार से आती हुई रोडवेज बस। सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत और 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

Roadways bus collided with a trolley Horrific Road Accident in Tonk District of Rajasthan

टोंक जिले में भीषण सड़क हादसा

Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां खड़े हुए एक ट्रोले में तेज रफ्तार से आती हुई रोडवेज बस जा टकराई। इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है। साथ ही रोडवेज बस में यात्रा कर रहे दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सड़क दुर्घटना की खबर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची हादसे में घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें की खड़े हुए ट्रोले से रोडवेज बस की टक्कर इतना जबरदस्त थी की लोगों को बस से बाहर निकालने के लिए क्रेन को बुलाना पड़ा। क्रेन की सहायता से बस में फंसे यात्रियों को निकाले जाने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्घटना की खबर सुनकर प्रशासन के अधिकारी और एम्बुलेंस की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंची।

खड़े ट्रोले में घुसी रोडवेज बस

टोंक जिले के दूनी मे स्थित सरोली मोड़ के पास यात्रियों के साथ तेज रफ्तार आती रोडवेज बस वहां खड़े ट्रोले में जा घुसी। ये बस कोटा से जयपुर की तरफ जा रही थी। इस दौरान एक महिला कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत हो गई है। घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की स्थिति को देखते हुए उसे दूनी अस्पताल से जयपुर के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार इस रोडवेज बस में करीब 25 यात्री सवार थे, जिसमें से 12 घायलों का उपचार दुनी में स्थित अस्पताल में किया जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि अभी भी 5 से 7 यात्री बस में फंसे हुए हैं। पुलिस द्वारा क्रेन को बुला कर उन यात्रियों को बस से बाहर निकालने का प्रयास अभी जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited