Bihar News: शेखपुरा में बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, 28 लाख रुपये लेकर हुए फरार

Bihar News: शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ के समीप स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी बैंक 28 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।

Robers looted Rs 28 lakh from Axis Bank in Sheikhpura in Bihar

शेखपुरा में बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम

तस्वीर साभार : IANS

Bihar News: बिहार के शेखपुरा जिला से बैंक लूटने का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने बताया कि शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक निजी बैंक को निशाना बनाया। बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बैंक के कर्मचारियों को बंधक बनाया और करीब 28 लाख रुपये लूटकर वहां से फरार हो गए। लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

निजी बैंक में 28 लाख रुपये की लूट

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बरबीघा थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ के समीप स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में 11 बजे करीब 10 अपराधी घुस गए और बैंक कर्मचारियों को हथियार दिखा कर उन्हें बंधक बना लिया। उसके बाद कैश काउंटर पर रखे पैसों को एक बैग में डालकर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। मौके देख आरोपी वहां से फरार हो गए। बताया गया है कि सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। उनमें अधिकांश ने मास्क पहना हुआ था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी वहां पहुंच गए।

शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने आईएएनएस को बताया कि बरबीघा थाना क्षेत्र में एक बैंक में लूट की घटना हुई है। लुटेरे वहां से करीब 28 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जांच के लिए तकनीकी टीमों को भी बुलाया गया है। बरबीघा और नालंदा बॉर्डर से सटे सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों की जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited