Hyderabad News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'राम के नाम' डॉक्यूमेंट्री को लेकर हुआ विवाद, 3 लोग गिरफ्तार

Hyderabad News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले हैदराबाद के रेस्टोरेंट में 'राम के नाम' डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर बवाल हो गया है। एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। युवक के अनुसार डॉक्यूमेंट्री का कंटेंट हिंदू धर्म के खिलाफ है।

राम के नाम डॉक्यूमेंट्री पर हुआ बवाल

Hyderabad News: अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन से जहां पूरा देश भक्ती में लीन होकर राम का नाम जप रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग आज भी इस प्रक्रिया से बाहर है या इसका हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। इसी बीच हैदराबाद में "राम के नाम" डॉक्यूमेंट्री को लेकर हंगामा हो रहा है। इस दौरान डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

इस मामले और लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस बात पर भड़के और हैदराबाद पुलिस से सवाल किए। हैदराबाद के एक रेस्टोरेंट में शनिवार की रात 'राम के नाम' (इन द नेम ऑफ गॉड) डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की गई थी। इस दौरान पुलिस ने एक शिकायत पर डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

End Of Feed