देहरादून एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम होने की अफवाह से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों ने कई घंटों तक की तलाशी
देहरादून एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात CISF को एलाइंस एयर के विमान में बम की सूचना मिली। जिसके बाद विमान से यात्रियों को उतारकर उसे एयरपोर्ट टर्मिनल से करीब 3 किमी दूर रनवे की शुरुआत में लाया गया। जहां उत्तराखंड पुलिस, सीआईएसएफ और बम निरोधक दल ने विमान की जांच की। लेकिन यह खबर अफवाह साबित हुई।
एलाइंस एयर विमान (सांकेतिक फोटो)
Dehradun Airport: देहरादून एयरपोर्ट पर मंगलवार को एलाइंस एयर के विमान में बम होने की सूचना मिली। इस फ्लाइट के देहरादून पहुंचते ही पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और बम निरोधक दल ने इसे घेर लिया। मौके पर डॉग स्क्वाड की टीम भी एयरपोर्ट पर पहुंची। जिसके बाद यात्रियों को नीचे उतार कर कई घंटों तक विमान की तलाशी ली गई। लेकिन फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला। इस मामले में डोइवला में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ट्विटर हैंडल पर मिली बम की सूचना
देहरादून एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात CISF को एलाइंस एयर के विमान में बम की सूचना मिली। उन्हें ट्विटर हैंडल पर यह सूचना प्राप्त हुई। जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। यह फ्लाइट शाम को करीब 4:30 बजे अमृतसर से देहरादून पहुंची थी। जिसके बाद देहरादून एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने इस विमान को घेर लिया। आनन-फानन में विमान में सवार सभी 32 पैसेंजर को नीचे उतरा गया।
बम की सूचना निकली फेक
एयरपोर्ट पर विमान को एक वाहन की मदद से खींचकर टर्मिनल से करीब तीन किमी दूर रनवे की शुरुआत में लाया गया। जहां सीआईएफ, उत्तराखंड पुलिस और बम निरोधक दल ने विमान को घेर लिया और विमान में बम की तलाशी शुरू की गई। इस दौरान एयरपोर्ट पर हड़कंप का माहौल बना रहा। टीम ने कई घंटों तक विमान की तलाशी ली। लेकिन यह एक फेक सूचना निकली और विमान में कोई बम नहीं मिला। विमान की जांच के बाद इसे वापस टर्मिनल के पास लेकर आया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited