देहरादून एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम होने की अफवाह से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों ने कई घंटों तक की तलाशी

देहरादून एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात CISF को एलाइंस एयर के विमान में बम की सूचना मिली। जिसके बाद विमान से यात्रियों को उतारकर उसे एयरपोर्ट टर्मिनल से करीब 3 किमी दूर रनवे की शुरुआत में लाया गया। जहां उत्तराखंड पुलिस, सीआईएसएफ और बम निरोधक दल ने विमान की जांच की। लेकिन यह खबर अफवाह साबित हुई।

एलाइंस एयर विमान (सांकेतिक फोटो)

Dehradun Airport: देहरादून एयरपोर्ट पर मंगलवार को एलाइंस एयर के विमान में बम होने की सूचना मिली। इस फ्लाइट के देहरादून पहुंचते ही पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और बम निरोधक दल ने इसे घेर लिया। मौके पर डॉग स्क्वाड की टीम भी एयरपोर्ट पर पहुंची। जिसके बाद यात्रियों को नीचे उतार कर कई घंटों तक विमान की तलाशी ली गई। लेकिन फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला। इस मामले में डोइवला में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ट्विटर हैंडल पर मिली बम की सूचना

देहरादून एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात CISF को एलाइंस एयर के विमान में बम की सूचना मिली। उन्हें ट्विटर हैंडल पर यह सूचना प्राप्त हुई। जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। यह फ्लाइट शाम को करीब 4:30 बजे अमृतसर से देहरादून पहुंची थी। जिसके बाद देहरादून एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने इस विमान को घेर लिया। आनन-फानन में विमान में सवार सभी 32 पैसेंजर को नीचे उतरा गया।

End Of Feed