प्यार हुआ, घर वाले शादी के लिए भी मान गए; फिर किसी बात पर हुई कहा-सुनी और धांय-धांय
हर किसी के प्यार को मंजिल नहीं मिलती। कुछ लोग इतने बदनसीब होते हैं कि शादी तय होने के बाद भी किसी न किसी बात पर बात बिगड़ जाती है। लेकिन सहारनपुर में यही प्रेम कहानी एक प्रेमी की मौत और प्रेमिका के अस्पताल में भर्ती होने का कारण बन गई।
प्रेम ने खुद को भी गोली मारी
कहानी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की है। यहां एक युवक ने घर में घुसकर प्रेमिका पर गोली चला दी। यही नहीं बाद में युवक ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस प्रेम कहानी का मध्यांतर जितना सुखद था, इसका अंत उतना ही दर्दनाक और भयावह हुआ। क्योंकि इन दोनों की प्रेम कहानी पर परिवार की मोहर भी लगी और शादी की बात भी हो गई थी। लेकिन कहानी का अंत प्रेमिका को गोली लगने और प्रेमी की आत्महत्या के साथ हुआ।
ऐसे बढ़ा प्रेममृतक युवक का नाम राजन बताया जा रहा है, जो देवबंद के भायला गांव का निवासी था। खबर के अनुसार राजन को सहारनपुर में एक 24 वर्षीय लड़की से प्यार था। लड़की बदला हुआ नाम प्यारी थाना नागल के गांव ताजपुर की रहने वाली है। राजन की बुआ भी इसी ताजपुर गांव में रहती है और वह अक्सर अपनी बुआ के घर आता-जाता रहता था। इसी दौरान उसकी प्यारी से बातचीत होने लगी और फिर दोनों के बीच प्रेम हो गया।
ये भी पढ़ें - तलाब में घंटों तक तैरती रही 'लाश', पुलिस ने बाहर निकाला तो हुआ 'चमत्कार'
घर वाले भी शादी को राजी हुएदोनों के प्यार की खबर उनके परिजनों को भी लग गई और काफी मान-मनौव्वल के बाद परिजन दोनों की शादी कराने को भी राजी हो गए थे। दोनों परिवारों के बीच शादी की बातचीत चल रही थी। लेकिन इसी बीच राजन और उसकी प्रेमिका प्यारी के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। बस फिर क्या था, प्यारी ने राजन से विवाह करने से मना कर दिया।
प्रेमिका पर गोली चला दीप्यारी के मना करने के बाद राजन गुस्से से तमतमाया हुआ उसके घर पहुंच गया। जैसे ही प्यारी उसके सामने आई, राजन ने तमंचा निकालकर प्यार पर तान दिया और धांय गोली चला दी। गोली लगने से प्यारी घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनकर प्यारी के परिजन और ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए।
ये भी पढ़ें - अनोखे तरीके से सोने की तस्करी कर रही महिलाएं मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 33 किलो सोना जब्त
खुद को गोली मार लीभीड़ देखकर राजन ने वहां से भागने का प्रयास किया। ग्रामीण उसे पकड़ने को उसके पीछे दौड़ने लगे। इसी दौरान राजन एक खेत में पहुंचा और तमंचा अपनी कनपट्टी से सटाकर धांय गोली चला दी। गोली लगने से राजन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
ये भी पढ़ें - अजब चोरी का गजब मामला : चाबी बनवाई, ATM भी खोला; चुराए सिर्फ 6 हजार!
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल प्यारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया और राजन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों से पूछताछ शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने बताया कि प्रांभिक जांच में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और शादी की बात को लेकर तनाव था। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति कायम है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited