सहारनपुर में गला रेतकर हत्या, घर के बाहर सो रहा था व्यक्ति; पुलिस जांच में जुटी

सहारनपुर जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां सो रहे एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। कुतुबशेर अंतर्गत ग्राम खत्रीवाला निवासी बॉबी (50)अपने घर के बाहर सड़क पर ही चारपाई डालकर सो रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

saharanpur

प्रतिकात्मक तस्वीर

Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां सो रहे एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार मामला कुतुबशेर थानाक्षेत्र का है, जहा बॉबी अपने घर के बाहर सो रहा था, तभी गला काटकर उसकी हत्या को अंजाम दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुतुबशेर थानाक्षेत्र में घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने रात के समय गला रेतकर हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

सड़क पर चारपाई डालकर सो रहा था शख्स

पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना कुतुबशेर अंतर्गत ग्राम खत्रीवाला निवासी बॉबी (50)अपने घर के बाहर सड़क पर ही चारपाई डालकर सो रहा था। जब मंगलवार सुबह चार बजे जब बॉबी के परिजन उसे जगाने के लिए गए, तो उन्हें बॉबी मृत मिला और उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था।

ये भी जानें- Begusarai: पति ने मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, सरकारी नौकरी लगते ही महिला ने दिया धोखा; तलाक मांगने पहुंच गई ससुराल

मौके पर पुहंची पुलिस कर रही जांच

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी तुरंत ही कुतुबशेर थाने को दी गई। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से नमूने इकट्ठा किए गए। मांगलिक ने आगे बताया कि बॉबी के पुत्र मनीष का कहना है कि उसके पिता मजदूरी करते थे और रोजाना की तरह वह देर रात भोजन करने के बाद घर के बाहर चारपाई डालकर सोये थे।

अज्ञात हत्यारों ने की गला रेतकर हत्या

मांगलिक के अनुसार मनीष ने बताया कि कल रात भी वह खाना खाकर बाहर सोने चले गये थे और जब तड़के उन्हें चाय देने के लिये उठाया गया तो उनकी हत्या करने की जानकारी मिली। मांगलिक ने बताया कि मृतक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, वहीं हत्यारों ने किसी प्रकार की कोई लूट नहीं की। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और सन्देह के आधार पर पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

(इनपुट- भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited