सहारनपुर में गला रेतकर हत्या, घर के बाहर सो रहा था व्यक्ति; पुलिस जांच में जुटी

सहारनपुर जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां सो रहे एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। कुतुबशेर अंतर्गत ग्राम खत्रीवाला निवासी बॉबी (50)अपने घर के बाहर सड़क पर ही चारपाई डालकर सो रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रतिकात्मक तस्वीर

Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां सो रहे एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार मामला कुतुबशेर थानाक्षेत्र का है, जहा बॉबी अपने घर के बाहर सो रहा था, तभी गला काटकर उसकी हत्या को अंजाम दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुतुबशेर थानाक्षेत्र में घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने रात के समय गला रेतकर हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

सड़क पर चारपाई डालकर सो रहा था शख्स

पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना कुतुबशेर अंतर्गत ग्राम खत्रीवाला निवासी बॉबी (50)अपने घर के बाहर सड़क पर ही चारपाई डालकर सो रहा था। जब मंगलवार सुबह चार बजे जब बॉबी के परिजन उसे जगाने के लिए गए, तो उन्हें बॉबी मृत मिला और उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था।

End Of Feed