Saharanpur News: अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग किसान को मारी गोली, पुलिस को जंगल में मिला शव

सहारनपुर में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को पीसीआर कॉल के माध्यम से घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या (सांकेतिक फोटो)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नागल थाना इलाके में अज्ञात लोगों ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी बुधवार को दी। मृतक की पहचान गांव सोहनचिड़ा निवासी हाफिज सईद (65) के रूप में हुई है।पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को एक व्यक्ति की हत्या के संबंध में पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने कहा कि मंगलवार को एक व्यक्ति की हत्या के संबंध में पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी। तत्काल सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर पुलिस को गांव सोहनचिड़ा के पास जंगल में एक शव मिला। जिसकी पहचान 65 वर्षीय हाफिज सईद के रूप में हुई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

एएसपी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में शवगृह में भेजा गया है। क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वर्तमान में जांच जारी है और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

End Of Feed