सहारनपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश? रेल पटरी पर मिला लोहे का गेट, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गई ट्रेन

Saharanpur Train Incident: सहारनपुर में टपरी रेल जंक्शन के पास उस वक्त बड़ा रेल हादसा होने टल गया जब रेल पटरी पर लोहे का एक गेट रखा मिला। इस घटना को रेल पलटाने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि गाड़ी संख्या 14089 आनंद विहार कोटवाड़ा एक्सप्रेस टपरी रेलवे स्टेशन रवाना हो गई थी जिसे सूचना देकर बीच रास्ते में रोका गया।

टपरी जंक्शन

Saharanpur Train Incident: सहारनपुर में टपरी रेल जंक्शन के पास उस वक्त बड़ा रेल हादसा होने टल गया जब रेल पटरी पर लोहे का एक गेट रखा मिला। इस बीच, आनंद विहार से कोटवाडा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया। ऐसे में इस घटना को रेल पलटाने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

घटना मंगलवार देर रात करीब एक बजे की है। घटना स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित फाटक के गेटमैन ने टपरी रेलवे स्टेशन के निकट स्थित बाइपास के निकट रेलवे लाइन पर लोहे का गेट पड़े होने की सूचना रेल अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।

End Of Feed