संभल हिंसा: SIT के समन पर कोतवाली पहुंचे जिया उर रहमान बर्क, कहा- तबियत खराब है फिर भी जा रहा हूं

उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क आज आज एसआईटी के समक्ष पेश हुए। मामला संभल से जुड़ी हिंसा का है।

zia ur barq

जिया उर रहमान बर्क

Zia ur Rehman Barq SIT Summon: उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क आज पूछताछ में शामिल होने के लिए संभल कोतवाली पहुंचे। संभल हिंसा मामले में आज उन्हें एसआईटी ने तलब किया था। इससे पहले उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज मेरी तबीयत ठीक नहीं है, मेरे डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है, लेकिन इसके बावजूद मैं वहां जा रहा हूं ताकि पुलिस प्रशासन को यह न लगे कि मैं जांच में सहयोग नहीं कर रहा हूं।

जियाउर्रहमान बर्क को आरोपी बनाया गया

दरअसल, बीते साल 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को आरोपी बनाया गया है। उन पर लोगों को भड़काने का आरोप है। इसी सिलसिले में हाल ही में एसआईटी ने जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस भेजा था, जिसमें उनसे पूछताछ की जाएगी। इससे पहले समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बीते 26 मार्च को अपने खिलाफ जारी किए गए नोटिस पर कहा था कि मामले में उनका नाम गलत तरीके से घसीटा गया है।

बर्क ने कहा, गलत तरीके से मेरा नाम किया गया शामिल

बर्क ने कहा था, जब मुकदमा दर्ज हुआ और मेरा नाम गलत तरीके से इसमें शामिल किया गया, तो मैंने अखिलेश यादव के नेतृत्व में स्पीकर साहब से मुलाकात की थी। मैंने अपने साथ हुए अन्याय के बारे में चिंता जताई थी, क्योंकि मुझे सुरक्षा का अधिकार है। इस कारण हमने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि हमें न्याय मिले। सांसद ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया के दौरान यह भी स्पष्ट किया कि उनका नाम अनावश्यक रूप से विवादों में घसीटा गया है और इस मामले का पूरी तरह से निष्पक्षता से समाधान होना चाहिए। बर्क ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर न्याय मिलने तक उनकी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में संभल पुलिस की एक टीम बीते दिनों भारी पुलिस बल के साथ दीपा सराय स्थित समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर नोटिस देने पहुंची थी, लेकिन सपा सांसद दिल्ली में थे। बता दें कि संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर, जफर अली को विवादित स्थल पर पत्थरबाजी और फायरिंग के मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था।

4000 पेज का आरोप पत्र दायर

उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने पहले 24 नवंबर के 12 मामलों में से छह में 4000 से अधिक पृष्ठों का आरोप पत्र दायर किया था।संभल में एएसआई द्वारा मुगलकालीन मस्जिद की जांच के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। हिंसा के परिणामस्वरूप छतों से पुलिस पर पथराव करने के आरोप में 12 एफआईआर और 80 गिरफ्तारियां हुईं। चार्जशीट के अनुसार, मामले में कुल 159 आरोपी थे।

इसमें यह भी जिक्र किया गया है कि हिंसा स्थल और अन्य स्थानों से बरामद हथियार यूनाइटेड किंगडम, यूएसए, जर्मनी और चेकोस्लोवाकिया में निर्मित थे। पिछले साल नवंबर के बाद से क्षेत्र में हिंसा की कोई और घटना नहीं हुई है। होली समारोह के दौरान, पुलिस ने कड़ी सुरक्षा बनाए रखी, शांति सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मार्च किया। मस्जिद को किसी भी रंग या बर्बरता से बचाने के लिए, उस समय जामा मस्जिद पर तिरपाल की चादर भी बिछाई गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited