समस्तीपुर सीट, बिहार लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट
Samastipur Lok Sabha Seat: देशभर में तीन चरण के चुनाव खत्म होने के बाद अब चौथे चरण की बारी है। चौथे चरण में ही बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान होने हैं। आइए जानते हैं कि समस्तीपुर लोकसभा सीट से कौन प्रमुख उम्मीदवार हैं और कितने तारीख को चुनाव है।
समस्तीपुर लोकसभा सीट।
समस्तीपुर लोकसभा सीटः लोकसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान हो चुका है और अब चौथे चरण की बारी है। चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर चुनाव है। इन्हीं में बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट (Samastipur Lok Sabha Seat) भी शामिल है। जहां चौथे चरण में मतदान होना है। समस्तीपुर में इस बार काफी दिलचस्प लड़ाई है। समस्तीपुर से दो नए चेहरे ताल ठोक रहे हैं और दोनों प्रत्याशियों के पिता नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री हैं। यानी सीधे तौर पर कहे तो समस्तीपुर से नीतीश कुमार के दो मंत्रियों के बच्चे चुनाव लड़ रहे हैं और दोनों अलग-अलग पार्टियों से हैं। एनडीए सीट बंटवारे में समस्तीपुर लोकसभा सीट (Samastipur Lok Sabha Seat) लोजपा (आर) के खाते में गई है और आईएनडीआईए से कांग्रेस के खाते में समस्तीपुर लोकसभा सीट गई है। बता दें कि 1972 के बाद समस्तीपुर लोकसभा सीट अस्तित्व में आई। इससे पहले यह दरभंगा का हिस्सा था। 2011 के जनगणना के मुताबिक, समस्तीपुर जिले की आबादी 42 लाख 54 हजार 782 है। समस्तीपुर लोकसभा एक सुरक्षित सीट है। यानी कि इसे अति पिछड़े का दर्जा मिला है। समस्तीपुर लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें कुशेश्वरस्थान, वारिसनगर, हायाघाट, समस्तीपुर, कल्याणपुर और रोसड़ा विधानसभा शामिल हैं। सबसे खास बात यह है कि इस सीट से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर यहां से चुनाव जीते थे।
Lok Sabha election 2024 phases 4 Live Update
समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र मतदान तारीख (Samastipur Lok Sabha Election Polling Date)
बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में चुनाव होगा और चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। यानी कि समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 मई को चौथे चरण में मतदान होंगे। इस दिन समस्तीपुर से चुनाव लड़ रहे तमाम उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी।
समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में कब होगी मतगणना (Samastipur Lok Sabha Election Result Date)
पूरे देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। जब सभी सात चरणों के चुनाव संपन्न हो जाएंगे तब चार जून को एक साथ सभी लोकसभा सीटों पर मतगणना की जाएगी। इसी दिन समस्तीपुर लोकसभा सीट पर मतगणना होगी और उस दिन पता चलेगा कि समस्तीपुर का ताज किसके सर पर सजता है।
यह भी पढ़ेंः दरभंगा सीट, बिहार लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट
समस्तीपुर के प्रमुख उम्मीदवार (Key Candidates of Samastipur Lok Sabha 2024)
बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट से इस बार लोजपा (आर) ने जदयू के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को टिकट दिया है और कांग्रेस ने जदयू के मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सनी हजारी को मैदान में उतारा है। दोनों उम्मीदवार पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में समस्तीपुर की लड़ाई काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि यहां से एक ही पार्टी से दो मंत्रियों के बच्चे चुनाव लड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि इन दोनों उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर होने वाली है।
- शांभवी चौधरी-लोजपा(आर)/NDA
- सनी हजारी-कांग्रेस/INDIA
यह भी पढ़ेंः उजियारपुर सीट, बिहार लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट
समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव (2019) का रिजल्ट
समस्तीपुर में 2019 के चुनाव में लोजपा ने प्रिंस राज को टिकट दिया था और प्रिंस राज ने 3,90,276 वोटों से जीत दर्ज की थी। उनके प्रतिद्वंद्वी रहे कांग्रेस के अशोक कुमार को 2,88,186 वोट मिले थे। वहीं, तीसरे नंबर पर सूरज कुमार दास रहे थे, जिन्हें 36,152 मत प्राप्त हुए थे। चूंकि इसके बाद लोजपा में टूट हो गई और लोजपा दो खेमे में बंट गई। इसलिए, सियासी उलटफेर में ये सीट प्रिंस राज को गंवानी पड़ी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
नोएडा में मासूम का अपहरण, पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को किया घायल; सकुशल मिल गई बच्ची
Live Aaj Mausam Ka AQI 10 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, बिहार की हवा में भी घुला जहर
आज का मौसम, 10 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश या धूप तो कहीं तेज ठंड, जानें अपने शहर का वेदर
कानपुर में कोचिंग संचालक की घिनौनी करतूत, नीट की छात्रा को बनाया बंधक; छह महीने तक किया गैंगरेप
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited