समस्तीपुर सीट, बिहार लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट

Samastipur Lok Sabha Seat: देशभर में तीन चरण के चुनाव खत्म होने के बाद अब चौथे चरण की बारी है। चौथे चरण में ही बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान होने हैं। आइए जानते हैं कि समस्तीपुर लोकसभा सीट से कौन प्रमुख उम्मीदवार हैं और कितने तारीख को चुनाव है।

समस्तीपुर लोकसभा सीट।

समस्तीपुर लोकसभा सीटः लोकसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान हो चुका है और अब चौथे चरण की बारी है। चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर चुनाव है। इन्हीं में बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट (Samastipur Lok Sabha Seat) भी शामिल है। जहां चौथे चरण में मतदान होना है। समस्तीपुर में इस बार काफी दिलचस्प लड़ाई है। समस्तीपुर से दो नए चेहरे ताल ठोक रहे हैं और दोनों प्रत्याशियों के पिता नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री हैं। यानी सीधे तौर पर कहे तो समस्तीपुर से नीतीश कुमार के दो मंत्रियों के बच्चे चुनाव लड़ रहे हैं और दोनों अलग-अलग पार्टियों से हैं। एनडीए सीट बंटवारे में समस्तीपुर लोकसभा सीट (Samastipur Lok Sabha Seat) लोजपा (आर) के खाते में गई है और आईएनडीआईए से कांग्रेस के खाते में समस्तीपुर लोकसभा सीट गई है। बता दें कि 1972 के बाद समस्तीपुर लोकसभा सीट अस्तित्व में आई। इससे पहले यह दरभंगा का हिस्सा था। 2011 के जनगणना के मुताबिक, समस्तीपुर जिले की आबादी 42 लाख 54 हजार 782 है। समस्तीपुर लोकसभा एक सुरक्षित सीट है। यानी कि इसे अति पिछड़े का दर्जा मिला है। समस्तीपुर लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें कुशेश्वरस्थान, वारिसनगर, हायाघाट, समस्तीपुर, कल्याणपुर और रोसड़ा विधानसभा शामिल हैं। सबसे खास बात यह है कि इस सीट से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर यहां से चुनाव जीते थे।

समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र मतदान तारीख (Samastipur Lok Sabha Election Polling Date)

बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में चुनाव होगा और चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। यानी कि समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 मई को चौथे चरण में मतदान होंगे। इस दिन समस्तीपुर से चुनाव लड़ रहे तमाम उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी।

समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में कब होगी मतगणना (Samastipur Lok Sabha Election Result Date)

पूरे देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। जब सभी सात चरणों के चुनाव संपन्न हो जाएंगे तब चार जून को एक साथ सभी लोकसभा सीटों पर मतगणना की जाएगी। इसी दिन समस्तीपुर लोकसभा सीट पर मतगणना होगी और उस दिन पता चलेगा कि समस्तीपुर का ताज किसके सर पर सजता है।

End of Article
Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed