Samastipur News: जमीन के लिए खूनी घमासान, खेतों में ताबड़तोड़ गोलीबारी में इतने घायल

Samastipur Firing - बिहार के समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई है। इस घटना में पिता पुत्र को गोली लगी है।

Firing in Samastipur

समस्तीपुर में गोलीबारी

Samastipur Firing : रोसड़ा थाना इलाके के बाघोपुर में गोलीबारी की घटना हुई है, जिसका वीडियो सामने आया है। जमीन विवाद को लेकर पिस्टल और देसी तमंचों से गोलियां चलीं हैं। जमीन कब्जा करने के लिए एक पक्ष की ओर से कई राउंड अंधाधुंध गोली चलाई गईं, जिसमें दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र को गोली लग गई। जख्मी की पहचान राजकुमार और रामाशीष महतो के रूप में हुई है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पिता-पुत्र दोनों की हालत नाजुक है।

खेतों पर फायरिंग

घायलों की हालत गंभीर देखते उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। फायरिंग के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो को मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सामने आया है। वीडियो में लोग हाथ में लाठी डंडे लेकर एक दूसरे के खून के प्यासे दिखाई दिए। हालांकि, वीडियो वीभत्स होने के कारण हम उसे आपको नहीं दिखा सकते। जमीन के विवाद में जमकर झड़प हुई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कई खोखा बरामद किए हैं और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited