Sambhal Conflict: संभल हिंसा की लपट पहुंची अमेठी! धारा 163 लागू; आकाश में नजर आ रहे ड्रोन

Sambhal Conflict: संभल हिंसा की घटना के बाद अमेठी में धारा 163 लागू कर दी गई है। जिले के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

Sambhal Conflict: संभल हिंसा की लपट पहुंची अमेठी! धारा 163 लागू; आकाश में नजर आ रहे ड्रोन

Sambhal Conflict: संभल में हाल ही में हुई घटना के बाद अमेठी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संवेदनशील और मुस्लिम बहुल इलाकों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने अमेठी कस्बे के सगरा तिराहे पर ड्रोन उड़ाया और पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिसकर्मी लगातार फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की गुजारिश कर रहे हैं। पूरे जिले में भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 लागू कर दी गई है। पहले इसे धारा-144 के नाम से जाना जाता था।

संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर

जिले के अलग-अलग इलाकों में पुलिसकर्मी खुद ही ड्रोन ऑपरेट कर रहे हैं। ड्रोन के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बता दें कि हाल ही में यूपी के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा हुई थी। हिंसा में कई पांच युवकों की मौत हो गई थी और कुछ लोग घायल भी हुए थे। हिंसा के दौरान हुए पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

Sambhal Violence: संभल में कब तक बंद रहेगा इंटरनेट? स्कूल-दुकान खुले; कब तक लौटेगा अमन चैन

24 से अधिक लोगों को गिरफ्तार

हिंसा के बाद से पुलिस पत्थरबाजों और उपद्रवियों की तलाश कर रही है। 24 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बवाल में शामिल लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। प्रशासन की तरफ से पहले ही इनके पोस्टर लगाने की बात कही जा चुकी है।

ज्ञात हो कि संभल में मस्जिद पर सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद बुधवार को जनजीवन सामान्य होने लगा है। स्कूल खुल गए हैं और जरूरी सामान बेचने वाली कई दुकानें भी खुल गई हैं, हालांकि जिले में इंटरनेट सेवाएं अभी भी निलंबित हैं। प्रशासन ने हिंसा के बाद संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी है। पुलिस ने मुख्य चौराहों पर बल तैनात किया है और रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है।

(इनपुट-आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited