Sambhal Conflict: संभल हिंसा की लपट पहुंची अमेठी! धारा 163 लागू; आकाश में नजर आ रहे ड्रोन

Sambhal Conflict: संभल हिंसा की घटना के बाद अमेठी में धारा 163 लागू कर दी गई है। जिले के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

Sambhal Conflict: संभल में हाल ही में हुई घटना के बाद अमेठी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संवेदनशील और मुस्लिम बहुल इलाकों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने अमेठी कस्बे के सगरा तिराहे पर ड्रोन उड़ाया और पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिसकर्मी लगातार फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की गुजारिश कर रहे हैं। पूरे जिले में भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 लागू कर दी गई है। पहले इसे धारा-144 के नाम से जाना जाता था।

संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर

जिले के अलग-अलग इलाकों में पुलिसकर्मी खुद ही ड्रोन ऑपरेट कर रहे हैं। ड्रोन के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बता दें कि हाल ही में यूपी के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा हुई थी। हिंसा में कई पांच युवकों की मौत हो गई थी और कुछ लोग घायल भी हुए थे। हिंसा के दौरान हुए पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

24 से अधिक लोगों को गिरफ्तार

हिंसा के बाद से पुलिस पत्थरबाजों और उपद्रवियों की तलाश कर रही है। 24 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बवाल में शामिल लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। प्रशासन की तरफ से पहले ही इनके पोस्टर लगाने की बात कही जा चुकी है।

End Of Feed