संभल सीट, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की डेट

Sambhal Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में संभल काफी चर्चित सीट है। इस सीट से कई पार्टियों के उम्मीदवार जीत चुके हैं। हालांकि अब ये सीट सपा के पास है। देखिए संभल में कब मतदान होगा, प्रमुख उम्मीदवार कौन हैं और कब रिजल्ट सामने आएगा।

संभल लोकसभा सीट से जुड़ी जानकारी।

संभल लोकसभा सीटः लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। अब तीसरे चरण की बारी है और तीसरे चरण का मतदान सात मई को होना है। तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट पर भी चुनाव होना है। संभल लोकसभा सीट काफी चर्चित सीट है। संभल लोकसभा सीट से पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पार्टी को जीत मिली थी। वहीं, इस सीट से 1998 में मुलायम सिंह यादव चुनाव जीत चुके हैं।

उन्होंने कुल दो बार इस सीट से जीत दर्ज की थी। इस बार भी इस सीट पर काफी दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। संभल लोकसभा सीट पर मुस्लिम वोटरों का वर्चस्व है। यहां 16 लाख से अधिक वोटर हैं। इनमें नौ लाख पुरुष और सात लाख महिला वोटर शामिल हैं। संभल लोकसभा सीट के तहत कुल पांच विधानसभा सीटें आती है, जिनमें कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, असमोली और संभल विधानसभा सीट शामिल हैं।

संभल लोकसभा क्षेत्र में मतदान की तारीख (Sambhal Lok Sabha Election Polling Date)

यूपी की संभल लोकसभा क्षेत्रमें तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा। सात मई को इस सीट से तमाम उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। इस सीट पर 16 लाख से अधिक वोटर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

End Of Feed