Sambhal News: बंधक बनाकर 20 दिनों तक युवती के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप, सभी आरोपी फरार

Sambhal Gang Rape: यूपी के संभल में हैवानियत का मामला सामने आया है। एक 19 वर्षीय युवती का अपहरण कर पांच लोगों ने मिलकर 20 दिनों तक उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्द किया है। सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Sambhal News:  बंधक बनाकर 20 दिनों तक युवती के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप, सभी आरोपी फरार

Sambhal News: बंधक बनाकर 20 दिनों तक युवती के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप, सभी आरोपी फरार (File Photo)

तस्वीर साभार : IANS

Gang Rape: संभल में 19 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया गया और पांच लोगों ने 20 दिनों तक उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। अपराध में कथित महिलाएं भी शामिल थीं। संभल कोतवाली थाने में सातों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच कर रहे एसएचओ अनूप शर्मा ने कहा कि सातों आरोपी फरार हैं और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दोस्तों के घर ले जाकर किया गैंगरेप

पीड़िता के मुताबिक, 27 सितंबर को मोहम्मद अरशद और आसिम ने उसका अपहरण कर लिया था। दोनों उसे नशीला पदार्थ खिलाकर मुरादाबाद जिले में अपने दोस्त आशिक खान के घर ले गए, जहां तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में, सोनी हुसैन और फैज़ आलम भी समूह में शामिल हो गए और उसके साथ कई बार मारपीट की।

आरोपियों को था दो महिलाओं का समर्थन

अपनी शिकायत में, पीड़िता ने कहा कि आरोपियों को दो महिलाओं - सायरा बेगम और ज़ेबा खान का समर्थन प्राप्त था। उसने कहा कि वह 12 अक्टूबर को घर से भागने में सफल रही और घर लौट आई। उसकी हालत ठीक नहीं होने पर उसके भाई ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से छुट्टी मिलने पर उसने पुलिस से संपर्क किया।

सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं, सर्कल अधिकारी (CO) जितेंद्र कुमार सरगम ने कहा कि 'एक युवती ने सात लोगों के खिलाफ अपहरण और सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया और प्रारंभिक जांच के बाद, हमने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited