Sambhal News: UP ATS के हत्थे चढ़े 4 आतंकी, AMU से हैं ग्रेजुएट, रच रहे थे बर्बादी की बड़ी साजिश

उत्तर प्रदेश एटीएस ने संभल से तीन आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ये सभी अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं।

UP ATS

संभल से 3 आतंकी गिरफ्तार

तस्वीर साभार : Twitter
संभल: यूपी के कई जिलों में आतंकी गतिविधियां होने की आशंका के बीच एटीएस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आईएसआई के मॉड्यूल से जुड़े कई आतंकियों की गिरफ्तारी के बीच शनिवार को संभल जिले से 3 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। ये सभी आतंकी अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी से जुड़े बताए जा रहे हैं। चारो आरोपियों के नाम राकिब, नावेद, नुमान, और नाजिम नोमान हैं। इनमें से एक आतंकी को शुक्रवार को अलीगढ़ और 3 आतंकियों को आज संभल से गिरफ्तार किया गया है। ये एएमयू से पढ़ाई करने के दौरान आईएसआईएस से जुड़कर देश विरोधी गतिविधियों में सलिप्त थे। आरोपियों ने एएमयू से ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। एटीएस ने चारों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की है।

SAMU से आए साथ

ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर संगठन को चलाते थे। छिपकर गोपनीय ठिकानों पर लोगों को ट्रेनिंग देते थे। आतंकी जेहाद के लिए ट्रेनिंग देकर तैयार कर रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS से जुड़े थे और हिंसात्मक आतंकी जिहाद कर देश को नुकसान पहुंचाने का खाका तैयार कर रहे थे। ये लोग देश व प्रदेश मे किसी बड़ी घटना को कारित करने का देश विरोधी षड्यंत्र कर रहे थे। ये सभी अभियुक्त अलीगढ़ के छात्र संगठन SAMU (स्टूडेंट्स ऑफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) की बैठकों के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आए और उसी की आड़ में नए लोगो को ISIS से जोड़ने का कार्य करते थे
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited