तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंदा, SUV पर आगे समाजवादी पार्टी का झंडा; पीछे लिखा सांसद

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक एसयूवी के नीचे फंस गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। स्कॉर्पियो पर आगे समाजवादी पार्टी का झंडा लगा और पीछे सांसद लिखा हुआ है।

यूपी के संभल में दर्दनाक सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई। यहां क तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक फिसल गई और इस पर सवार युवक की चोट लगने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर नखासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जिस तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मारी उस पर आगे की तरफ समाजवादी पार्टी का झंडा लगा हुआ है, जबकि पीछे के शीशे पर सांसद लिखा हुआ है। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। काले रंग की यह स्कॉर्पियो समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद जियाउर्रहमान बर्क के परिवार की बतायी जा रही है। बता दें कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी ने राज्य की 80 में से 37 सीटें जीती हैं, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है।

एक्सीडेंट के समय संभल जिले के एचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव का निवासी 30 साल का गौरव चमरौआ गांव में रिश्तेदारी से देर रात लौट रहा था। गौरव अपनी बाइक पर सवार था और जैसे ही उसकी बाइक नखासा थाना क्षेत्र में देहपा गांव के पास संभल-हसनपुर मार्ग पर पहुंची, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में गौरव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

End Of Feed